Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें मंगलवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

जल्द आ रहा है iPhone में अपडेट, मास्क लगा कर भी कर सकेंगे FaceID यूज

कोरोना वायरस से पूरी दुनिय इस वक्त मुश्किल में है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाए रखने की अपील सरकार लगातार कर रही है. मास्क लगा कर रहना अब एक तरह से नॉर्मल हो चुका है. ऐसे में फेस आईडी वाले iPhone यूजर्स के लिए एक समस्या भी है.

Advertisement

Airtel ने लॉन्च किया लंबी वैलिडिटी वाला प्लान, कॉलिंग-डेटा समेत ये फायदे

Airtel ने एक नए लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2,498 रुपये रखी है. कंपनी इस नए प्रीपेड प्लान में कई फायदे दे रही है. इसमें 2GB हाई स्पीड डेली डेटा भी शामिल है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की रखी गई है.

TikTok वीडियो पर मचा बवाल, उठी ऐप को बैन करने की मांग

पिछले कुछ दिनों से शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok और यूट्यूब यूजर्स के बीच काफी नोंक-झोंक चल रही है. इस बीच इंडियन नेटिजन्स टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर फैजल सिद्दीकी का वीडियो वायरल होने के बाद इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, टिकटॉकर द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो एसिड अटैक का समर्थन करने वाला पाया गया है.

Advertisement

OnePlus 8 Pro का कैमरा कपड़े के आर-पार भी देख सकता है, कंपनी ने कहा ये बग है

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने पिछले महीने ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro लॉन्च किए हैं. अब दुनिया भर के यूजर्स OnePlus 8 Pro के एक ऐसे फीचर के बारे में बात कर रहे हैं जो कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.

Motorola Edge+ भारत में लॉन्च, मिलेंगे चार रियर कैमरे, प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का, जानें सभी फीचर्स

मोटोरोला ने भारत में अपना फ्लैगशिप Motorola Edge+ लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जैसे पहले Galaxy S सीरीज में देखने को मिलता था. पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement