Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में iPhone XR के लिए प्री-ऑर्डर शुरू, बिक्री 26 अक्टूबर से

भारत में iPhone XR के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत कर दी गई है. इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पिछले महीने कूपर्टीनो में की गई थी. इच्छुक ग्राहक देशभर में ऐपल के ऑफलाइन रिसेलर्स पर जाकर पर इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें Imagine, Unicorn, और iWorld के नाम शामिल हैं.

Advertisement

सस्ते हुए Redmi Note 5 Pro और Mi A2 समेत Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स

शाओमी इंडिया ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट और ऑफर की घोषणा की है. ये डिस्काउंट और ऑफर ग्राहकों को ऑफलाइन मार्केट में मिलेंगे. जिन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें Redmi Y2, Redmi Note 5 Pro, Mi A2 और Mi Mix 2 के नाम शामिल हैं.

चार कैमरों के साथ Lenovo S5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च

Lenovo S5 Pro को आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है. आपको बता दें ये मार्च में लॉन्च हुए S5 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. Lenovo S5 Pro की कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,298 (लगभग 13,700 रुपये) रखी गई है. वहीं अब तक इसके 128GB वेरिएंट का खुलासा नहीं किया गया है. चीन में इसकी बिक्री 23 अक्टूबर से ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में होगी.

Advertisement

लॉन्च से पहले Hyundai की नई Santro के इंटीरियर की तस्वीर LEAK

Hyundai की नई सैंट्रो भारत में भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बीच नई सैंट्रो डीलर्स तक पहुंचनी भी शुरू हो गई है. नई सैंट्रो को भारत में 23 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि लॉन्च से पहले अब नई सैंट्रो के इंटीरियर समेत एक्सटीरियर की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक में सामने आईं हैं.

फ्लिपकार्ट के महासेल में होगी ऑफर्स की बारिश, हो जाएं तैयार

फ्लिपकार्ट सेल की दूसरी पारी के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार कंपनी ने अपनी सेल का नाम 'फेस्टिव धमाका डेज' रखा है. आपको बता दें इससे पहले फ्लिपकार्ट और अमेजन ने अपनी-अपनी सेल का आयोजन किया था. एक बार फिर दोनों बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement