Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

अपकमिंग Realme Narzo 10 को लेकर अब ये जानकारियां आईं सामने

Realme Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन्स को भारत में 26 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है और कंपनी इनके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर किए हैं. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स में 5,000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और गेमिंग प्रोसेसर मिलेगा. अब एक टिप्स्टर के हवाले से कुछ नई जानकारियां भी सामने आईं हैं.

Advertisement

CORONA: WhatsApp यूजर्स के लिए सरकार ने बनाया हेल्प डेस्क, WHO ने भी जारी किया चैनल

फिलहाल कोरोना वायरस यानी COVID-19 की वैक्सीन या फिर कोई इलाज नहीं मिल पाया है. लेकिन अच्छी बात ये है कि आप अपनी सूझ बूझ से इससे बच सकते हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से लेकर भारत और दुनिया में हर जगह इसे लेकर गाइडलाइन और एडवाइजरी जारी हो रही है.

कोरोना इफेक्ट - दो से ज्यादा iPhone खरीदने की इजाजत नहीं देगा Apple

कोरोना वायरस की वजह से टेक्नॉलजी इंडस्ट्री भी प्रभावित हो रही है. ऐपल ने काफी पहले से ही चीन के अपने सारे स्टोर्स बंद कर दिए है और सप्लाई चेन भी प्रभावित है.

Realme Narzo 10-10A 26 मार्च को भारत में होंगे लॉन्च, जानें क्या होगा खास

Realme ने गुरुवार को अपनी नई Narzo सीरीज को कंफर्म किया था और अब कंपनी ने ये घोषणा कर दी है कि भारत में Narzo 10 और Narzo 10A को 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस नई सीरीज को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर लाया जाएगा. कंपनी ने प्रमोशनल पेज भी अपडेट किया है, जिससे दोनों डिवाइसेज की कुछ जानकारियां सामने आईं हैं.

Advertisement

Nokia फोन बनाने वाली कंपनी ने लॉन्च किया ग्लोबल सिम कार्ड HMD Connect

फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने HMD Connect ग्लोबल सिम कार्ड लॉन्च किया है. ये सिम कार्ड लेकर आप दुनिया के 120 देशों में ट्रैवल कर सकते हैं और इस नंबर से डेटा यूज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement