
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Realme X2 Pro भारत में लॉन्च, 35 मिनट में फुल चार्ज होगी बैटरी, जानें तमाम खूबियां
पिछले महीने चीन में लॉन्च करने के बाद अब Realme ने भारत में भी अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में ढेरों खूबियां हैं. हालांकि सबसे खास बात ये है कि इसमें 50W सुपर VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे महज 35 मिनट में स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज किया जा सकेगा.
हो जाएं तैयार, अगले महीने से सभी कंपनियां करेंगी डेटा और कॉलिंग महंगा
भारत में फिलहाल दूसरे देशों के मुकाबले सबसे सस्ता डेटा है. Reliance Jio के आने के बाद डेटा रेट में तेजी से गिरावट हुई और अब डेटा काफी सस्ता हो चुका है. लेकिन रिलायंस जियो के इंडस्ट्री में आने के बाद सिर्फ डेटा और कॉलिंग सस्ते हुए, ऐसा नहीं है बल्कि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों का बुरा दौरा भी शुरू हो गया.
Samsung ने लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5G, जानें फीचर्स
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5G लॉन्च कर दिया है. Galaxy Fold कंपनी का पहला फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन था. देखने में W20 5G भी Galaxy Fold जैसा ही लगता है. आप इसे Galaxy Fold का अपग्रेडेड वर्जन की तरह समझ सकते हैं.
Xiaomi के इस पॉपुलर ऐप को गूगल ने किया ब्लॉक, यूजर्स परेशान
स्मार्टफोन में ब्लॉटवेयर को लेकर चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का Track Record अच्छा नहीं रहा है. स्मार्टफोन में पहले से इंस्टॉल्ड कई ऐप्स होते हैं और यूजर्स को विज्ञापन भी दिखते हैं.
Amazon ने भारत में लॉन्च किया छोटा स्मार्ट स्पीकर Echo Flex, कीमत 2,999
Amazon ने भारत में एक प्रॉडक्ट Echo Flex लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है और इसे Amazon India की वेबसाइट से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. Echo Flex छोटा स्मार्ट स्पीकर है जिसे आप डायरेक्ट इलेक्ट्रिक सॉकेट में प्लग कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह के वायर या चार्जर की जरूरत नहीं होती है.