Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें यहां जानें टेक की दुनिया की 5 बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारतीय मार्केट के लिए आ सकता है सस्ता Pixel 3 Lite, तस्वीरें लीक

गूगल ने हाल ही में अपने दो फ्लैगशिप फोन Pixel 3, Pixel 3 XL लॉन्च किए हैं. फोटोग्राफी के लिए ये स्मार्टफोन सेग्मेंट में बेस्ट हैं. ये स्मार्टफोन्स महंगे हैं इसलिए भारत में इनकी बिक्री बजट डिवाइस के मुकाबले कम होती है.

Advertisement

2019 TVS Apache RTR 180 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

TVS मोटर कंपनी ने Apache RTR 180 का 2019 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. 2019 TVS Apache RTR 180 दो वेरिएंट- नॉन ABS और ABS में भारत में पेश की गई है. नॉन-ABS वेरिएंट की कीमत 84,578 रुपये और ABS वेरिएंट की कीमत 95,392 रुपये रखी गई है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

लाखों लोगों ने प्ले स्टोर से ऐप के बदले वायरस डाउनलोड कर लिया

गूगल प्ले स्टोर से गेमिंग के नाम पर लाखों लोगों ने अपने स्मार्टफोन में मैलवेयर डाउनलोड कर लिया है. सिक्योरिटी रिसर्चर के मुताबिक गूगल प्ले पर 13 ऐसे गेम थे जिनमें मैलवेयर था. इन ऐप्स में कार और ट्रक रेसिंग गेम्स शामिल थे जिसे अब प्ले स्टोर से हटा लिया गया है.

Advertisement

दिल्ली और बेंगलुरू में आज से शुरू होने जा रहा है गूगल का ये खास ऐप

टेक दिग्गज कंपनी गूगल अपने नेबरली ऐप को आज यानी बुधवार 21 नवंबर से भारत के कई और शहरों में शुरू करने जा रही है. इससे यूजर्स को अपने आस पास से जानकारियां आसानी से हासिल करने में मदद मिलेगी.

PHOTOS: इंटीरियर से एक्सटीरियर तक ऐसी है मारुति की नई Ertiga

मारुति सुजुकी ने भारत में आखिरकार अपनी नई Ertiga को लॉन्च कर दिया है. नई Ertiga भारत में 2012 से सेल में मौजूद फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को रिप्लेस करेगी. कंपनी ने इस (MPV) मल्टी पर्पज व्हीकल के लिए बुकिंग आधिकारिक तौर पर पहले ही शुरू कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement