Advertisement

Tech Wrap: यहां पढ़ें शनिवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Oppo A31 अगले हफ्ते भारत में हो सकता है लॉन्च, साथ मिल सकते हैं ये ऑफर्स

Oppo A31 को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. फिलहाल  ये स्मार्टफोन इंडोनेशिया में कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल में उपलब्ध है. अब नई रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement

इन यूजर्स को महज 5 रुपये में मिलेगा Netflix का मंथली प्लान

Netflix भारत में ज्यादा सब्सक्राइबर्स बटोरने के लिए नए-नए प्रयास कर रहा है. पिछले साल कंपनी ने भारत में 199 रुपये वाला मोबाइल ओनली प्लान पेश किया था. अब कंपनी एक नए इंट्रोडक्टरी ऑफर की टेस्टिंग कर रही है. इस नए ऑफर के तहत नए यूजर्स को नेटफ्लिक्स का एक महीने का सब्सक्रिप्शन 5 रुपये में मिल पाएगा. लेकिन ये ऑफर केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही रहेगा.

799 रुपये वाला Redmi पावर बैंक अब ओपन सेल में, ये हैं खूबियां

Xiaomi के Redmi ब्रांड वाले पावर बैंक अब भारत में ओपन सेल में उपलब्ध करा दिए गए हैं. Redmi पावर बैंक दो कैपेसिटी 10,000mAh और 20,000mAh में आते हैं. ये दोनों ही ब्लैक और वाइट वाले कलर ऑप्शन में आते हैं. 10,000mAh की कैपेसिटी वाले रेडमी पावर बैंक में 10W चार्जिंग का सपोर्ट और 20,000mAh पावर बैंक में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.   

Advertisement

BSNL के इस प्रीपेड प्लान में मिलेगी 71 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी

Jio से मुकाबले के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL कई नए प्रमोशनल ऑफर्स लेकर आ रही है. एक तरफ जहां जियो ने अपने एनुअल प्लान की वैलिडिटी में 29 दिनों की कटौती की है, वहीं BSNL ने पिछले महीने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने प्लान की वैलिडिटी 71 दिनों तक बढ़ाई थी.

25 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा Xiaomi का नया हेडफोन, आया टीजर

Xiaomi ने नए हेडफोन की लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी किया है. नए टीजर के मुताबिक शाओमी 25 फरवरी को भारत में नया हेडफोन लॉन्च करेगा. कंपनी ने ट्विटर पर अपने ऑफिशियल हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. यहां शॉर्ट वीडियो में केबल और 'इलेक्ट्रिफाइंग साउंड एक्सपीरियंस' टैगलाइन नजर आ रहा है. इसके अलावा शाओमी ने ये भी जानकारी दी है कि नए ऑडियो डिवाइस में HD ऑडियो का सपोर्ट होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement