Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Android यूजर्स इन 30 खतरनाक कैमरा ऐप्स को फोन से तुरंत करें डिलीट

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ कैमरा ऐप्स सीक्रेट तरीके से आपका डेटा कलेक्ट कर रहे हैं, खतरनाक ऐड चला रहे हैं, जासूसी कर रहे हैं और आपको दूसरी खतरनाक वेबसाइट पर भेज रहे हैं. ये नई रिपोर्ट Cybernews के हवाले से आई है. इसने करीब 30 सेल्फी और ब्यूटी कैमरा ऐप्स को एनालाइज किया और ये पाया कि ये कैमरा ऐप्स यूजर्स का डेटा कलेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

लॉन्‍च हुई Tata Altroz, 5.29 लाख कीमत, 21 हजार में हो रही बुकिंग

टाटा मोटर्स की मोस्‍ट अवेटेड प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz की लॉन्चिंग हो गई है. दिल्‍ली में इस कार की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है. वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.39 लाख रुपये है.

भारत में फरवरी में लॉन्च हो सकता है Oppo Reno 3 Pro, नहीं मिलेगा 5G

स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने Reno 3 Pro 5G और Reno 3 5G को चीन में पिछले साल लॉन्च किया था और इन्हें लॉन्चिंग के तुरंत बाद सेल में उपलब्ध करा दिया गया था. अब ऐसा लग रहा है कि Oppo Reno 3 Pro केवल चीन तक ही सीमित नहीं रहेगा. बल्कि एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा.  जानकारी ये भी मिली है कि इसे डुअल सेल्फी कैमरे और बिना 5G सपोर्ट के लाया जाएगा.

Advertisement

WhatsApp में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द आ सकता है ये खास फीचर

WhatsApp लगातार अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करता रहता है और यूजर्स को स्मूद मैसेजिंग और कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए नए-नए फीचर्स उपलब्ध कराता रहता है. अब एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द ही एक और नया फीचर मिल सकता है.

Royal Enfield Himalayan 2020: नए अवतार में हिमालयन बुलेट, इंजन समेत ये बातें बनाती हैं खास

2020 Royal Enfield Himalayan लॉन्च हो चुकी है. बीएस-6 प्रदूषण मानक वाले इंजन से लैस इस बुलेट में कई नए फीचर्स हैं. शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,86,811 रुपये है. यह बाइक डुअल टोन कलर विकल्पों में भी मौजूद है. बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement