Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में एसेंबल हो रहा है iPhone XR, हो सकता है और सस्ता

iPhone XR और भी सस्ता हो सकता है. अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने अब भारत में iPhone XR को एसेंबल करना शुरू कर दिया है. इससे पहले भारत में iPhone SE एसेंबल होते रहे हैं. गौरतलब है कि iPhone XR कंपनी अफोर्डेबल स्मार्टफोन है और भारत में फेस्टिव सेल के दौरान ये 35,999 रुपये तक बेचा गया है.

Advertisement

Uber ऐप में अब मिलेगी दिल्ली मेट्रो और बस की जानकारी, आया नया फीचर

अमेरिकी ऐप बेस्ड कैब सर्विस Uber ने भारत में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने दिल्ली मेट्रो के साथ पार्टनर्शिप की है. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में Uber CEO दारा खुसरोशाही और DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मंगु सिंघ मौजूद थे.

WhatsApp का नया फीचर, बिना परमिशन के कोई ग्रुप में नहीं कर पाएगा ऐड

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने कुछ महीने पहले भारतीय यूजर्स के लिए एक नए प्राइवेसी फीचर का ऐलान किया था. ये प्राइवेसी फीचर खास कर ग्रुप के लिए है. कंपनी ने कहा था कि ये फीचर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को दिया जाएगा. इसके तहत बिना किसी यूजर के परमिशन के कोई दूसरा यूजर उन्हें ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता है. अब इस फीचर को एक्स्टेंड करके ज्यादा यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है.

Advertisement

लॉन्च के एक महीने बाद घटी Oppo A5 2020 की कीमत, अब इतने में खरीदें

Oppo A5 2020 को पिछले महीने A9 2020 के साथ लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा मिलता है. अब लॉन्च के लगभग एक महीने बाद ही इस स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपये तक घटा दी गई है. ये प्राइस कट परमानेंट है. हालांकि कीमच में कटौती केवल बेस 3GB रैम मॉडल में ही की गई है. इस बेस वेरिएंट को अब 12,490 रुपये की जगह 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Benelli ने भारत में लॉन्‍च की Imperiale 400 सुपरबाइक, 1.69 लाख रुपये होगी कीमत

इटली की सुपरबाइक कंपनी  Benelli अब भारत में दो मजबूत प्रतिद्वंदी रॉयल एनफील्ड और जावा को कड़ी टक्‍कर देने की तैयारी में है. दरअसल, बेनेली ने मंगलवार को अपने Imperiale 400 मॉडल को लॉन्‍च कर दिया. इस लॉन्‍चिंग के साथ ही भारतीय बाइक मार्केट के क्लासिक सेगमेंट में एक और कंपनी की एंट्री हो गई. Benelli India के प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने सुपरबाइक की लॉन्चिंग पर कहा कि हमें भरोसा है कि यह मॉडल भारतीय बाजार में छा जाएगा. विकास के मुताबिक यह यंगस्‍टर्स को पसंद आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement