Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi Mi A1 यूजर्स के लिए खुशखबरी, जारी हुआ Android Pie का अपडेट

शाओमी के Mi A1 में लेटेस्ट Android Pie का अपडेट दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. यह शाओमी की तरफ से पहला स्मार्टफोन था जिसमें Android One दिया गया है. जाहिर है Android One प्लेटफॉर्म है तो अपडेट मिलेंगे ही, क्योंकि गूगल का ओएस है.

Advertisement

Tata Harrier: इस दिन भारत में लॉन्च होगी ये नई SUV

टाटा मोटर्स अपने अगले फ्लैगशिप प्रोडक्ट Harrier SUV को भारत में 23 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी में है. टाटा हैरियर भारतीय बाजार में सबसे बहुप्रतीक्षित पांच-सीटर एसयूवी में से एक है और एक महीने पहले ही इसे पेश किया गया है. कंपनी की ओर से ये नए साल की पहली लॉन्चिंग होगी.

ये हैं इस साल के बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स: बैटरी, परफॉर्मेंस और कैमरा

इस साल कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं जिन्हें आप खरीदेंगे तो पछताएंगे नहीं. कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें खरीदना आपके लिए भारी पड़ सकता है. चलिए अभी हम आपको इस साल लॉन्च हुए कुछ ऐसे बजट स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जो ओवरऑल बेहतर हैं. चाहे बात परफॉर्मेंस की हो, फटॉग्रफी, बैटरी बैकअप या डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी, ये डिवाइस हर पैमाने पर खरे उतरते हैं.

Advertisement

Mahindra XUV300: डीलरशिप पर शुरू हुई नई SUV के लिए बुकिंग

कुछ महानगरों में महिंद्रा डीलर्स ने अपकमिंग XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. कारएंडबाइक की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई और दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में महिंद्रा डीलर्स ने बुकिंग लेने की पुष्टि की है. साथ ही डीलर्स ने कंफर्म किया है कि डिलीवरी के दौरान पहले बुकिंग करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया POCO स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने भारत में POCO स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है.  क्रिसमस के मौके पर इसे पेश किया गया है और लोगों ने समझा की ये POCO F2 होगा, लेकिन ऐसा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement