Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

लॉन्च से पहले लीक हुई Xiaomi Redmi K20 की फोटो, सामने आईं ये जानकारियां

Xiaomi के सब ब्रांड Redmi की ओर से जल्द एक ही बड़ी लॉन्चिंग होने वाली है और ये Redmi K20 के रूप में होने वाली है. ये स्मार्टफोन काफी दिनों से चर्चा में है. ये रेडमी ब्रांड का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है और इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे. सारे रेडमी डिवाइसेस की तरह ही जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का मुकाबला सैमसंग, वनप्लस और हॉनर के स्मार्टफोन्स से रहेगा. हाल फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां और तस्वीरें सार्वजनिक हुईं हैं. अब इस स्मार्टफोन की एक आधिकारिक तस्वीर लीक हो गई है, जहां इस स्मार्टफोन को फ्रंट और बैक से देखा जा सकता है.

Advertisement

पंच होल डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ Vivo Z5x लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Vivo Z5x को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन कंपनी के Z सीरीज का हिस्सा है और चीन में ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. Z5x कंपनी का पहला पंच होल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन है और इसमें 5,000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 710 और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.

Venue के आने से मुकाबला कड़ा, मारुति लाई Vitara Brezza का स्पेशल एडिशन

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर Vitara Brezza कॉम्पैक्ट SUV का 'स्पोर्ट्स एडिशन' लॉन्च कर दिया है. नई मारुति Vitara Brezza Sport Edition की कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी गई है.

Aprilia Storm 125 भारत में लॉन्च, कीमत 65 हजार रुपये

Aprilia ने Storm 125 को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पहली बार पेश किया था, अब कंपनी ने इस मच अवेटेड स्कूटर को 65,000 रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) की कीमत में उतार दिया है.

Advertisement

Vodafone का ऑफर: प्रीपेड यूजर्स 499 रुपये में खरीद सकते हैं Amazon प्राइम

आजकल टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने और अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए कई तरह की कोशिशें लगातार कर रही हैं. इसी कड़ी में वोडाफोन ने ने प्रीपेड यूजर्स को ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन पर फिर से 50 प्रतिशत डिस्काउंट देना शुरू किया है. यानी इस ऑफर के तहत एलिजिबल वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स 999 रुपये की कीमत वाले ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन को महज 499 रुपये में खरीद सकेंगे. ये ऑफर 30 जून, 2019 तक जारी रहेगा और केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement