
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Xiaomi जल्द ही भारत मे लॉन्च करेगा एक और नया स्मार्टफोन
चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने 5 साल में पहली बार भारतीय मार्केट में गिरावट दर्ज की है. ओवरऑल मार्केट शेयर में भी कमी आई है. शायद ये भी एक वजह है कि कंपनी लागातार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. Redmi Go के कुछ ही समय बाद कंपनी ने Redmi 7 और Redmi Y3 लॉन्च किए हैं. अब एक नए स्मार्टफोन के लिए तैयार हो जाएं.
टोयोटा की 'Baleno': Glanza का टीजर जारी, ऐसी होगी नई कार
टोयोटा सुजुकी एग्रीमेंट के तहत उतारे जाने वाली पहली कार Toyota Glanza होगी, इसका टीजर कर दिया गया है. इसके बाद टोयोटा शोरूम से Ertiga, Ciaz और Brezza की भी बिक्री की जाएगी. टोयोटा Glanza की लॉन्चिंग इस महीने के बाद की जाएगी. डीलरशिप में इसके आने की शुरुआत 30 अप्रैल तक हो जाएगी.
Oppo F11 Pro का एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत-खूबियां
चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo F11 Pro का एक स्पेशल एडिशन मार्वल स्टूडियोज की साझेदारी में लॉन्च किया है. ये खास एडिशन लेटेस्ट मूवी Avengers: Endgame के सेलिब्रेशन के तौर पर उतारा गया है. इसे F11 Pro Marvel’s Avengers Limited Edition नाम दिया गया है. इस स्मार्टफोन के बैक में हेक्सागोनल पैटर्न में ब्लू कलर दिया गया है. साथ ही रेड कलर में एवेंजर्स का लोगो दिया गया है.
10 हजार के अंदर ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन, देखें लिस्ट, जानें खास बातें
अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10,000 रुपये तक है तो हम आपको यहां टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं. भारत में फिलहाल ये सेगमेंट ढेरों स्मार्टफोन्स से भर गया है और तमाम कंपनियां इस सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन्स को थोड़े-थोड़े अंतराल में उतार रही हैं. ज्यादा स्मार्टफोन्स होने की वजह से बेस्ट ऑप्शन चुनने में आपको कुछ परेशानी भी हो सकती है. ऐसे में यहां आपकी परेशानी दूर करते हुए हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं.
ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगा OnePlus 7 Pro
इस हफ्ते की शुरुआत में वनप्लस ने पुष्टि की थी कि OnePlus 7 सीरीज हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आएगा. अब एक नए टीजर ये पुष्टि हुई है कि OnePlus 7 Pro को भी लॉन्च किया जाएगा. क्योंकि इसके बारे में अब तक जानकारी साफ तौर पर नहीं मिल पा रही थी. नए टीजर से 7 Pro को लेकर कुछ जानकारियां भी सामने आईं हैं.