Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

iPhone 11 की बॉडी शैटरप्रूफ होगी, बेहतर होगा Face ID: रिपोर्ट

अगले महीने Apple ने iPhone लॉन्च कर सकता है. iPhone 11 नाम होगा या कंपनी इसे कुछ और कहेगी फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन ज्यादा उम्मीद यही है कि iPhone 11 सीरीज ही कहा जाएगा.  हर बार का तरह इस बार भी सिर्फ एक iPhone लॉन्च नहीं होगा. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 11 Pro में शैटर प्रूफ ग्लास का यूज किया गया है.

Advertisement

BSNL धमाका...96 रुपये में 28 दिनों तक रोज मिल रहा है 10GB 4G डेटा

BSNL ने दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनमें रोज 10GB 4G डेटा दिया जा रहा है. इन नए प्रीपेड प्लान्स की कीमत 96 रुपये और 236 रुपये रखी गई है. इनमें क्रमश: 28 दिनों और 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. BSNL द्वारा इन प्लान्स को उन्हीं सर्किलों के लिए पेश किया गया है, जहां कंपनी अपनी 4G सेवाएं दे रही है.

लॉन्च से पहले Redmi Note 8-Note 8 Pro की कीमतें लीक

Xiaomi 29 अगस्त को Redmi Note 8 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. इस दौरान कंपनी के सब-ब्रांड Redmi द्वारा Redmi TV और RedmiBook 14 को भी लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने Redmi Note 8 और  Redmi Note 8 Pro के कुछ फीचर्स की जानकारी दे दी है. हालांकि अब एक नए लीक में इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमतें सामने आई हैं. कीमतों के अलावा इनके वेरिएंट्स को लेकर भी जानकारियां मिली हैं.

Advertisement

Uber ने भारत में शुरू की नई सर्विस, ऐप में मिलेगा फीचर

ऐप बेस्ड कैब कंपनी Uber ने भारत में Uber Safety Helpline की शुरुआत कर दी है. पैसेंजर सेफ्टी को ध्यान में रख कर कंपनी ने इसका ऐलान किया है. नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने इस नए फीचर का ऐलान किया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी उबर ऐप में हेल्पलाइन और 100 नंबर पर कॉल करने का ऑप्शन होता है और इसे ये रिप्लेस नहीं करेगा.

Amazon सेल: सस्ते-महंगे सारे स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का लाभ

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर फैब फोन्स फेस्ट सेल की शुरुआत हो गई है. ऐमेजॉन की ये सेल 30 अगस्त तक जारी रहेगी और इस दौरान मोबाइल्स और ऐक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक छूट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही कंपनी ने सेल के लिए HDFC के साथ भी साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं कंपनी के डेबिट और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 250 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा. इसके अलावा Amazon द्वारा नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज डिस्काउंट और मोबाइल्स के साथ टोटल डैमेज प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement