Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फिल्मों में विलेन नहीं यूज कर सकते iPhone, इस डायरेक्टर ने किया खुलासा

हॉलीवुड फिल्मों में किसी विलेन को iPhone यूज करते हुए आपने देखा है? शायद नहीं! अमेरिकी टेक कंपनी Apple नहीं चाहती कि स्क्रीन पर विलेन को iPhone यूज करता दिखाया जाए.

Advertisement

TikTok स्पाईवेयर जैसा है, न करें इसे डाउनलोड – रेडिट सीईओ

Tik Tok को लेकर भारत में कई बार बवाल हो चुके हैं. कुछ समय के लिए इस चीनी ऐप को भारत में बैन भी किया गया था. गूगल प्ले स्टोर से भी हटाया गया, लेकिन फिलहाल अब ये ऐप ठीक से चल रहा है.

भारत में खुलेगा पहला Apple Store, टिम कुक ने किया कन्फर्म

अमेरिकी टेक कंपनी Apple भारत में अपना पहला रीटेल स्टोर खोलने की तैयारी में जिसे Apple Store कहा जाता है. अब तक भारत में ऐपल के प्रॉडक्ट्स कंपनी के ऑथराइज्ड शोरूम में मिलते हैं या फिर इन्हें आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

लॉन्च से पहले Oppo वॉच की तस्वीर हुई लीक, डिजाइन Apple वॉच से इंस्पायर्ड

Oppo का पहली स्मार्टवॉच ऑनलाइन लीक हो गई है. लीक में इसके डिजाइन डिटेल और मेजर फीचर्स सामने आ गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि Oppo Find X2 के साथ 6 मार्च को ओप्पो वॉच को भी लॉन्च किया जा सकता है. स्मार्टवॉच के टीजर में देखा जा सकता है कि इसमें ऐपल वॉच से इंस्पायर्ड डिजाइन दिया गया है. साथ ही यहां कर्व्ड स्क्रीन, 3D ग्लास प्रोटेक्शन और एनालॉग वॉच जैसा वॉचफेस मौजूद है.

Advertisement

अपग्रेडेड डुअल स्क्रीन के साथ LG V60 ThinQ 5G लॉन्च, जानें फीचर्स

LG V60 ThinQ 5G को लॉन्च कर दिया गया है और इसे अपग्रेडेड डुअल स्क्रीन के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद है. ये नया स्मार्टफोन LG V50 ThinQ 5G का अपग्रेड है. इसका कैमरा 8K वीडियो रिकॉडिंग कर सकता है. इसके साथ दिया गया एडिशनल LG डुअल स्क्रीन ऐक्सेसरी खुद को USB टाइप-C पोर्ट के जरिए फोन से अटैच करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement