Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Flipkart पर Moto-Lenovo के स्मार्टफोन्स पर 8 हजार तक की छूट

Flipkart द्वारा Moto-Lenovo डेज का आयोजन किया गया है. जहां चीनी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. मोटो-लेनोवो डेज सेल की शुरुआत 24 नवंबर को हुई थी और ये सेल 28 नवंबर तक जारी रहेगी. फ्लिपकार्ट सेल के दौरान जिन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें Moto E6s, Motorola One Macro, Moto One Action, Moto G7, Moto G8 Plus और Motorola One Vision का नाम शामिल है. वहीं लेनोवो के जो स्मार्टफोन्स सेल में शामिल हैं उनके नाम- Lenovo K10 Plus, Lenovo K10 Note और फ्लैगशिप Lenovo Z6 Pro हैं.

Advertisement

Jio ने बंद किया ये पुराना ऑफर, ग्राहकों को अब नहीं मिलेगा फायदा

Jio Fiber प्रीव्यू ऑफर अब नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है. इस ऑफर को रिलायंस जियो द्वारा इंट्रोडक्टरी स्किम के तौर पर शुरुआती ग्राहकों के लिए पेश किया गया था, ताकि वे हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस को एक्सपीरियंस कर सकें. इस प्रीव्यू ऑफर को जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की कमर्शियल लॉन्चिंग से पहले पेश किया गया था. इसके लिए राउटर के टाइप के आधार पर 4,500 रुपये या 2,500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट रखा गया था.

Redmi Note 8 का ये नया वेरिएंट लॉन्च, इस दिन होगी बिक्री

Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 8 के एक नए कलर वेरिएंट का टीजर जारी किया था. अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के नए कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. Redmi Note 8 का ये नया कलर वेरिएंट चीन में हाल ही में लॉन्च हुए फोन के नेबूला पर्पल कलर वेरिएंट से मिलता जुलता है. इस नए वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट की बिक्री भारत में 29 नवंबर से शुरू होगी.

Advertisement

29 नवंबर को होगी Realme की ब्लैक फ्राइडे सेल, देखें टॉप डील्स

Realme द्वारा 29 नवंबर को फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर ब्लैक फ्राइडे सेल का आयोजन किया जाएगा. इस सेल के दौरान कंपनी द्वारा नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme X2 Pro को भी स्पेशल ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था. 26 नवंबर को इसके लिए पहली सेल रखी गई थी, जिसमें केवल इनवाइट-ओनली तौर पर स्मार्टफोन की बिक्री की गई थी. हालांकि इस ब्लैक फ्राइडे सेल में ये 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगा.

बलेनो-i20 के मुकाबले TATA की यह कार जनवरी में होगी लॉन्च, जानें- खासियत

टाटा मोटर्स की पहली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज जनवरी 2020 में लॉन्च होगी. कंपनी ने अल्ट्रोज की लॉन्च को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई एलीट आई20, मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement