
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
अगले iPhone से हटाया जा सकता है 3D टच, आएंगे तीन नए आईफोन
अमेरिकी टेक्नलॉजी दिग्गज ऐपल ने पहली बार 2015 में iPhone 6S के साथ 3D टच का कॉन्सेप्ट शुरू किया. इसके बाद कंपनी ने अपने सभी नए iPhone में इसका सपोर्ट दिया. अब खबर ये है कि कंपनी इसे हटाने की तैयारी कर रही है.
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए गूगल ने दी FB से चार गुना ज्यादा रकम
गूगल केरल में राहत कार्यों के लिए 10 लाख डॉलर (करीब सात करोड़ रुपये) का योगदान देगा. केरल भयानक बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. गूगल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी.
Xiaomi ने भारत में 6 महीने में 5 लाख से ज्यादा TV मॉडलों की बिक्री की
Xiaomi ने जानकारी दी है कि उसने छह महीने में Mi TVs के 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. Xiaomi ने तीन Mi TV मॉडलों को भारत में लॉन्च किया था और पांच लाख TV मॉडलों को mi.com, Flipkart.com और Mi Homes के जरिए बेचा गया है. इसमें Mi LED TV 4, Mi LED TV 4A 32-इंच और Mi LED TV 4A 43-इंच शामिल हैं.
Google For India: भारत के लिए गूगल के नए फीचर, बदला तेज का नाम
अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल ने आज भारत में गूगल फॉर इंडिया इवेंट आयोजित किया. यह इस इवेंट का चौथा चरण है और इस दौरान कंपनी ने भारत के लिए कुछ खास फीचर्स पेश किए हैं. गूगल ने काफी पहले ही भारत के लिए एक पेमेंट ऐप तेज लॉन्च किया था. अब गूगल ने ऐलान किया है इसका नाम बदल कर Google Pay कर दिया गया है. आपको बता दें कि गूगल पे अमेरिका और दूसरे देशों में पहले से ही है.
रॉयल एनफील्ड: Classic 350 का ये स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च
रॉयल एनफील्ड Classic 350 सिग्नल्स एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी है. ये स्पेशल एडिशन बाइक इंडियन आर्म्ड फोर्सेज से इंस्पायर्ड है, जिसे इस मोटरसाइकल की स्टाइलिंग में देखा जा सकता है.