Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

लॉन्च के बाद 5 मार्च को ही होगी Realme Band की बिक्री, लेकिन सिर्फ 2 घंटे

Realme Band को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है. रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने जानकारी दी है कि रियलमी बैंड को ऑफिशियल लॉन्च के बाद 'हेट-टू-वेट' सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. माधव सेठ ने ये जानकारी शुक्रवार को ट्विटर के जरिए दी है. ये स्मार्ट फिटनेस बैंड कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स (AIoT) इको सिस्टम का हिस्सा है, जिसमें स्मार्टवॉच भी शामिल है. कंपनी द्वारा रियलमी बैंड की जो फोटो शेयर की गई है, उसमें देखा जा सकता है कि इसका डिजाइन Honor Band 5 से मिलता जुलता है. इस फिटनेस बैंड में कर्व्ड और कलर डिस्प्ले मिलेगा.

Advertisement
Netflix के 199 और 499 रुपये के प्लान में बड़े बदलाव, पढ़ें डिटेल

Netflix कुछ समय भारत में नए प्लान की टेस्टिंग कर रहा है. भारत के लिए सबसे सस्ते प्लान भी लॉन्च किए गए हैं. कुछ समय पहले ही मोबाइल ऑनली प्लान्स लॉन्च किए गए थे.

Vivo Apex लॉन्च: इन डिस्प्ले कैमरा, 12GB रैम और अल्ट्रा कर्व्ड डिस्प्ले

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने एक फ्यूचरिस्टिक स्मार्टफोन पेश किया है. ये Vivo Apex 2020 कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन है. 2018 में भी कंपनी ने Concept के तौर पर Apex पेश किया था.

सैमसंग Galaxy S10 Lite का ये नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy S10 Lite 512GB मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए मॉडल को 8GB रैम के साथ उतारा गया है. Galaxy S10 Lite को भारत में पिछले महीने सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया था. अब नया 512GB स्टोरेज वेरिएंट पुराने वेरिएंट के साथ ही मौजूद होगा. आपको बता दें नए वेरिएंट में 512GB स्टोरेज के अलावा सारे स्पेसिफिकेशन्स पहले जैसे ही होंगे.

Advertisement

Vivo ने लॉन्च किया नया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने एक नया 5G स्मार्टफोन Vivo Z6 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement