
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Twitter CEO जैक डोर्सी Google की जगह DuckDuckGo यूज करते हैं, जानिए वजह
Google दुनिया का नंबर-1 सर्च इंजन है. आम तौर पर लोग इसे ही डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन में सेट रखते हैं. लेकिन Twitter के सीईओ के साथ ऐसा नहीं है. Twitter के फाउंडर और सीईओ Jack Dorsey का डिफॉल्ट सर्च इंजन Google नहीं है.
1 दिसंबर से Flipkart की मेगा सेल, फोन्स पर देखें ये टॉप 5 डील्स
विंटर सीजन में एक बार फिर फ्लिपकार्ट पर मेगा सेल की वापसी होने जा रही है. कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर 1 दिसंबर से बिग शॉपिंग डेज सेल का आयोजन करने जा रही है. 1 दिसंबर से शुरू होकर ये सेल 5 दिसंबर 2019 तक जारी रहेगी. हालांकि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को डील्स और डिस्काउंट का अर्ली ऐक्सेस दिया जाएगा. इस अर्ली ऐक्सेस की शुरुआत 30 नवंबर 2019 को 8PM से होगी.
Xiaomi Black Friday सेल: स्मार्टफोन्स सहित सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट
चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में Black Friday सेल का ऐलान किया है. सेल की शुरुआत शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होगी और ये 2 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान Xiaomi के सभी प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेगी. ये Black Friday सेल Mi.com, Mi Home, Flipkart और Amazon India सहित ऑफलाइन पार्टनर स्टोर पर चलेगी.
Redmi Note 8 Pro का ये नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च
Xiaomi ने भारत में Redmi Note 8 Pro के एक नए कलर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. ये नया वेरिएंट इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वाला है. नए वेरिएंट में फोन के ग्लॉसी रियर पैनल में इलेक्ट्रिक ब्लू ग्रेडिएंट डिजाइन देखने को मिलेगा. इसे कंपनी ने Note 8 Pro का नया अवतार कहा है. गौर करने वाली बात ये है कि ये नया कलर वेरिएंट ताइवान में हाल ही में लॉन्च हुए इस फोन के डीप सी ब्लू कलर वेरिएंट से मिलता जुलता है. भारत में इस नए कलर वेरिएंट की पहली सेल कल यानी 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे से होगी.
Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 34,999 रुपये
Mi TV 4X 55-इंच 2020 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Xiaomi के Mi TV 4X लाइनअप के इस नए मॉडल में 55-इंच 4K HDR डिस्प्ले और विविद पिक्चर इंजन दिया गया गया है. इस नए मॉडल में Dolby Audio और DTS-HD का भी सपोर्ट मौजूद है. शाओमी ने इस नए टीवी मॉडल में एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस दिया है, जिसमें ऐमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट भी मिलेगा. इसमें गूगल असिस्टेंट, यूट्यूब, क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर का भी सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा. इसके अलावा इसमें प्रीलोडेड डेटा सेवर फीचर मौजूद है.