Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

रॉयल एनफील्ड हिमालयन ABS की बुकिंग शुरू, जानें कीमत

भारत में Royal Enfield डीलरशिप पर Himalayan ABS वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी गई है. रॉयल एनफील्ड लाइन-अप में ये एडवेंचर मोटरसाइकल दूसरी बाइक है जिसमें ये सेफ्टी फीचर दिया गया है और इसमें वहीं डुअल-चैनल यूनिट मौजूद है, जिसे क्लासिक सिग्नल्स एडिशन में दिया गया है.

Advertisement

अब FB पर वीडियो से कमा सकेंगे पैसा, YouTube की होगी छुट्टी?

फेसबुक ने अपने वीडियो प्लेटफॉर्म 'फेसबुक वॉच' को दुनियाभर के लिए रिलीज कर दिया है. ये फेसबुक की ओर से वीडियो कंटेंट्स के लिए नया प्रोडक्ट है. इसे गूगल के यूट्यूब को फेसबुक का जवाब माना जा रहा है. इसे सबसे पहले बार पिछले साल अगस्त में ही अमेरिका में लॉन्च किया गया था.

वोडाफोन का नया प्लान, 168 दिनों के लिए मिलेगा कॉल-डेटा-SMS

वोडाफोन इंडिया ने भारती एयरटेल और आइडिया से मुकाबले के बीच 597 रुपये का एक नया प्रीपेड पेश किया है. इस टैरिफ प्लान में वोडाफोन की ओर से 168 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. इससे पहले एयरटेल ने BSNL से मुकाबले में 597 रुपये का प्लान पेश किया था. अब वोडाफोन ने भी इसी राह को चुना है.

Advertisement

Sennheiser का ब्लूटूथ हेडफोन भारत में लॉन्च, कीमत ₹7,490

जर्मन ऑडियो ब्रांड Sennheiser ने अपने नए ब्लूटूथ इन-ईयर हेडफोन CX 6.00BT को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 7,490 रुपये रखी है. ग्राहक इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Poco F1 की सेल आज, दमदार प्रोसेसर वाला दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Xiaomi के नए सब ब्रांड Poco की ओर से नया Poco F1 स्मार्टफोन भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स- 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज को उतारा है. इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 20,999 रुपये, 23,999 रुपये और  28,999 रुपये रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement