Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

JioFiber के दो सस्ते प्लान लॉन्च, मिलेगी 10Mbps से 100Mbps तक की स्पीड

Reliance Jio ने JioFiber के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के बाद अब Jio Fiber FTTH प्लान की शुरुआती कीमत 351 रुपये होगी.  चूंकि जैसी  उम्मीद थी कि JioFiber देश भर में Jio सिम की तरह ही धूम मचा देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement
Oppo Reno 3 5G में मिलेगी इतनी बैटरी, Pro वेरिएंट की फोटो भी लीक

उम्मीद की जा रही है कि Oppo Reno 3 5G को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स रोजाना टीज किए जा रहे हैं. इस बार Oppo के वाइस प्रेसिडेंट Brian Shen ने इस फोन की बैटरी के बारे जानकारियां शेयर की हैं. साथ ही VP ने डुअल-बैंड 5G सपोर्ट होने की संभावना के बारे में भी टीज किया है.

9 दिसंबर को लॉन्च होगा 4 रियर कैमरे वाला Vivo V17, जानें क्या है खास

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo भारत में 9 दिसंबर को अपना अगला स्मार्टफोन Vivo V17 लॉन्च कर  रही है. सितंबर में कंपनी ने Vivo V17 Pro लॉन्च किया था जिसमें टोटल छह कैमरे दिए गए थे. हाल ही में Vivo V17 को कंपनी ने रूस में लॉन्च किया है.

Advertisement

Realme की ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू, सस्ते मिल रहे हैं कई स्मार्टफोन्स

Realme द्वारा खुद के 'ब्लैक फ्राइडे' सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल में कंपनी के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिया जा रहा है. रियलमी ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत आज यानी 29 नवंबर से हुई और ये सेल 5 दिसंबर तक जारी रहेगी.

टेस्टिंग पूरी, अब Airtel ला रहा है VoWiFi, जानें आपको क्या होगा फायदा

भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel पिछले कुछ समय से VoWi-Fi की टेस्टिंग कर रही है. इसे भारत में कई लोकेशन पर टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि ये VoWi-Fi है क्या और इसके फायदे क्या हैं ? VoLTE के बारे में तो आपको पता होगा, क्योंकि रिलायंस जियो ने अपनी सर्विस VoLTE के साथ ही लॉन्च की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement