Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

SMS के जरिए एंड्रॉयड यूजर्स पर मैलवेयर अटैक, मांगी जा रही है फिरौती

एक नया मोबाइल रैंसमवेयर का खुलासा हुआ है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को टार्गेट कर सकता है. ये SMS के जरिए फैलता है. साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET ने कहा है कि Filcoder नाम का ये मैलवेयर 12 जुलाई 2019 से ऐक्टिव हुआ है. इसे रेडिट जैसे फोरम के जरिए फैलाया जा रहा है.

Advertisement

Asus 6Z Review: कैसा है ये फ्लिप कैमरे वाला स्मार्टफोन?

ताइवान की टेक कंपनी Asus ने हाल ही में भारत में अपने प्रीमियम सेग्मेंट के स्मार्टफोन Asus  6Z को लॉन्च किया है. कंपनी ने Zenfone की ब्रांडिंग हटा ली है, इसलिए ये अब Asus 6Z है. यह स्मार्टफोन भारतीय यूजर्स में अलग तरह के सेल्फी कैमरे की वजह से चर्चा में रहा. Asus 6Z में फ्लिप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो वाकई शानदार है. इसके कई अलग अलग यूज भी हैं, लेकिन सिर्फ सेल्फी कैमरे की वजह से स्मार्टफोन अच्छा या बुरा नहीं होता है.

Amazon फ्रीडम सेल 8 अगस्त से, इतने सारे स्मार्टफोन्स पर होंगे ऑफर

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके को खास बनाते हुए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन इंडिया द्वारा अगले हफ्ते फ्रीडम सेल का आयोजन किया जा रहा है. ऐमेजॉन फ्रीडम सेल की शुरुआत 8 अगस्त से होगी और ये सेल 11 अगस्त तक जारी रहेगी. इस सेल के दौरान ई-कॉमर्स दिग्गज द्वारा ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे, इनमें स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं. सेल के दौरान ग्राहक शाओमी, वनप्लस और सैमसंग जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर ऑफर का लाभ ले सकेंगे.

Advertisement

Vodafone एक साल के लिए रोज फ्री दे रहा है 1.5GB डेटा और कॉलिंग

टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया ने Citibank के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत कंपनी के प्रीपेड सब्सक्राइबर्स 365 दिनों के लिए फ्री सर्विसेज का लाभ ले सकेंगे. सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड खरीदने और इससे 4,000 रुपये खर्च करने के बाद ग्राहकों को वोडाफोन की ओर से अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 365 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा दिया जाएगा. वास्तव में कंपनी द्वारा 1,699 प्रीपेड प्लान को फ्री में दिया जा रहा है. हालांकि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड लेना होगा. आपको बता दें वोडाफोन के साथ ही आइडिया के ग्राहक भी इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे.

FB की दिमाग पढ़ने वाली डिवाइस, सिर्फ सोचने से हो जाएगी टाइपिंग

सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने ब्रेन रीडिंग कंप्यूटर इंटरफेस को लेकर अपने प्लान के बारे में बताया है. इसे कंपनी युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, सैन फ्रैंसिस्को (UCSF) के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement