
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
WhatsApp का यूज बढ़ा और हैकर्स हरकत में आए, ऐसे कर रहे हैं हैकिंग
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों पहले से ज्यादा यूज किया जा रहा है. ऐसे में हैकर्स एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं. इस बार पुराने तरीके से वॉट्सएप हैक किया जा रहा है.
डुअल रियर कैमरे के साथ Honor का बजट स्मार्टफोन Play 9A लॉन्च
Honor Play 9A को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद तीन दिनों तक चलाया जा सकता है. इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है और इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
Corona Test के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, घर से कलेक्ट होंगे सैंपल
दुनिया भर में इस समय Corona Test Kit की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में Practo ने ऐलान किया है कि Covid-19 टेस्ट कराने के लिए ऑनलाइन टेस्ट बुक करा सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए थायरोकेयर के साथ पार्टनर्शिप किया है.
कोरोना की वजह भारत में पॉपुलर हुआ ये ऐप, डाउनलोड में बना नंबर-1
कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत में इस वक्त 21 दिन लंबा लॉक डाउन चल रहा है. इससे कई तरह के बिजनेस प्रभावित हैं. लेकिन एक ऐप ऐसा भी है जो भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
क्या होती है Wi-Fi कॉलिंग? इसे कैसे करते हैं इस्तेमाल? यहां जानें
वॉयस ओवर Wi-Fi (VoWiFi) या Wi-Fi कॉलिंग टेलीकॉम मार्केट आजकल एक ट्रेंडी वर्ड है. दरअसल इस सर्विस के जरिए वाईफाई नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग की जा सकती है. इसका लक्ष्य ऐसी जगहों पर बेहतरीन कॉलिंग सर्विस देना है जहां सेल्यूलर नेटवर्क अच्छी नहीं है. एयरटेल और जियो ने देश में वाईफाई कॉलिंग की शुरुआत कर दी है, वहीं वोडाफोन द्वारा इसकी शुरुआत करनी बाकी है.