Advertisement

X पर ट्रंप की हुई वापसी, लेकिन इंटरव्यू में आया टेक्निकल ग्लिच, एलॉन मस्क ने बताया DDOS attack

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू से पहले एलॉन मस्क को टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ा. इसकी वजह से दर्शकों को लाइव स्ट्रीमिंग तक पहुंचने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस बारे में एलन मस्क ने एक्स पर एक ट्वीट कर जानकारी दी है.

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क. (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

एक्स के सीईओ एलॉन मस्क को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के इंटरव्यू से पहले टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ा.इसकी वजह से दर्शकों को लाइव स्ट्रीमिंग तक पहुंचने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उनका ये इंटरव्यू 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ. इसके लिए मस्क ने साइबर हमलावरों को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

एक्स के सीईओ एलॉन मस्क ने एक्स पर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, 'ऐसा मालूम हो रहा है कि बड़े पैमाने पर DDoS हमला हुआ है. इसे बंद करने पर काम चल रहा है. सबसे खराब स्थिति में हम कम संख्या में लाइव अपने दर्शकों के साथ आगे बढ़ रहे हैं और डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत को बाद में पोस्ट करेंगे.'

'हमने पहले किया था ट्रायल'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में यह भी बताया कि हमने आज 8 मिलियन दर्शकों की मौजूदगी में इसका ट्रायल भी करके देखा था. उन्होंने आगे बताते हुए कहा, हमने देखा कि रात 8 बजे कुछ यूजर साइट के पेज पर नहीं पहुंच पा रहे थे. हालांकि, कुछ देर बाद ही 115,000 से ज्यादा लोग स्ट्रीमिंग में सफलतापूर्वक शामिल हो चुके थे.

Live conversation on 𝕏 with @realDonaldTrump & me at 8pm ET tomorrow

Advertisement
— Elon Musk (@elonmusk) August 12, 2024

दरअसल, एलॉन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से लाइव इंटरव्यू करने वाले थे. जिसका एक वीडियो ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था. मस्क ने ऐलान किया था कि वह 12 अगस्त को अमेरिकी वक्त के अनुसार रात 8 बजे डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक्स पर लाइव बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि उनकी ये बातचीत अनस्क्रिप्टेड होगी और इसके लिए कोई मुद्दा भी निर्धारित नहीं है.
 

ट्रंप की ट्विटर (X) पर वापसी

अमेरिका में 5 नवंबर, 2024 को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वापसी कर ली है. X के मालिक एलॉन मस्क के साथ लाइव इंटरव्यू से पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कैम्पेन वीडियो पोस्ट किया था.

बता दें कि 2021 में यूएस कैपिटल हिंसा के बाद ट्रंप के ट्विटर अकांउट पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे मस्क के अधिग्रहण के बाद अब X के नाम से जाना जाता है. डोनाल्ड ट्रंप ने तब ट्रुथ सोशल नाम से अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था. पिछले साल अकाउंट रिस्टोर होने के बाद भी ट्रंप इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उतने सक्रिय नहीं थे और अपने पोस्ट के लिए ट्रुथ सोशल का इस्तेमाल करते थे. अकाउंट का सस्पेंशन हटाए जाने के बाद X पर ट्रंप ने पहली पोस्ट अगस्त 2023 में की थी, जिसमें उन्होंने मगशॉट वाली एक तस्वीर शेयर थी, जिस पर 'Election Interference Never Surrender' लिखा हुआ था.

Advertisement

क्या होता है DDoS अटैक

डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस (डीडीओएस) अटैक एक टारगेटेड सर्वर, सर्विस या नेटवर्क के नॉर्मल ट्रैफिक नुकसान पहुंचाने का एक तरीका है. जिसके तहत टारगेट या उसके आसपास के बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को इंटरनेट ट्रैफिक के जाल से प्रभावित किया जाता है.

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, “DDoS हमले के दौरान, बॉट्स या बॉटनेट की एक सीरीज, HTTP अनुरोधों और ट्रैफिक के साथ एक वेबसाइट या सेवा को बाढ़ देती है. अनिवार्य रूप से किसी हमले के दौरान कई कंप्यूटर एक कंप्यूटर पर हमला करते हैं और वैध यूजर्स को बाहर कर देते हैं. इसके नतीजन प्लेटफॉर्म पर शुरू होने वाली कोई सेवा या स्ट्रीमिंग में देरी हो सकती है या कुछ वक्त से लिए बंद हो सकती है.

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा,'यह संभव है कि हैकर्स किसी हमले के दौरान संवेदनशील जानकारी तक पहुंच कर आपके डेटाबेस में भी घुसपैठ कर सकते हैं. DDoS अटैक सुरक्षा कमजोरियों का फायदा उठा सकते हैं और इंटरनेट के जरिए सार्वजनिक रूप से पहुंच योग्य किसी भी समापन पॉइंट को निशाना बना सकते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement