Advertisement

इस बार दिवाली सफाई में कंप्यूटर्स, मोबाइल्स और गैजेट्स को भी करें शामिल

डिजिटल दुनिया में हमारे खुद के गैजेट्स भी काफी अव्यवस्था पैदा करते हैं, या यों कहें की काफी भीड़-भाड़ लगा देते हैं. हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिसके जरिए इस दिवाली पर आप अपने मोबाइल फोन्स, डेस्कॉप्स और दूसरे गैजेट्स को स्मार्ट तरीके से व्यवस्थित रख सकेंगे.

ऐसे करें डिजिटल सफाई ऐसे करें डिजिटल सफाई
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

दिवाली से काफी पहले से ही घरों की सफाई का सिलसिला शुरू हो जाता है. लेकिन क्या सिर्फ घरों को साफ करेंगे या फिर अपने गैजेट्स और ऑनलाइन प्रेजेंस की भी साफ सफाई करेंगे?

लोग आमतौर पर अपने घरों से उन सामान की सफाई करते हैं जो काफी पुराने हो चुके हैं और अब उनका इस्तेमाल नहीं होता. ऐसा इसलिए भी किया जाता है क्योंकि इस बहाने नए सामान के लिए जगह बनाई जा सके.

Advertisement

डिजिटल दुनिया में हमारे खुद के गैजेट्स भी काफी अव्यवस्था पैदा करते हैं, या यों कहें की काफी भीड़-भाड़ लगा देते हैं. हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिसके जरिए इस दिवाली पर आप अपने मोबाइल फोन्स, डेस्कॉप्स और दूसरे गैजेट्स को स्मार्ट तरीके से व्यवस्थित रख सकेंगे.

1. अपने सभी केबल, चार्जर्स और वायरिंग को इकठ्ठा करें. हममे से ज्यादातर के पास केबलों और चार्जर्स की भरमार होती है. हमें ये भी याद नहीं होता कि कौन सा केबल किस डिवाइस का है. दिलचस्प बात यह है कि हमें यह भी नहीं पता होता कि जो केबल हमारे पास है उसके लिए घर में डिवाइस है भी या नहीं. पहले इसे चेक करें, लेकिन अगर आपके पास ऐसे कंप्यूटर या मोबाइल का केबल है जो आपके पास चार साल पहले था और उसे आप इस्तेमाल भी नहीं करते तो इसकी सफाई कर दें.

Advertisement

2. ईमेल की सफाई: ज्यादातर लोगों के इनबॉक्स में हजारों ईमेल पड़े होते हैं जिनके बारे में उन्हें कोई अंदाजा नहीं होता. सभी लोग ईमेल डिलीट करने में जल्दबाजी भी नहीं करते. समय आ गया है जब आप उन ईमेल्स को डिलीट कर लें जो आपके लिए महत्वपूर्ण न हों. सबसे पहले इन्बॉक्स के आखिरी पेज पर जाएं जो आपके लिए संभवतः गैरजरूरी ही होंगे. इसके अलावा ट्रैश फोल्डर और स्पैम फोल्डर को भी डिलीट करके इसकी सफाई करें.

3. जो ऐप इस्तेमाल न करते हों उन्हें हटा दें: ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड कर तो लेते हैं, लेकिन सिर्फ चंद इस्तेमाल के बाद उसे भूल जाते हैं. जाहिर है आपने किसी ऐप को अगर छह महीने से इस्तेमाल नहीं किया तो आगे भी नहीं ही करेंगे. इसलिए बेहतर है कि उन्हें अपनी स्क्रीन को गंदा न करने दें और हटा दें, क्योंकि इससे आपको दूसरे ऐप ढूंढने में भी समय लगेगा.

4. अपने डेटा का बैकअप लें: अपने डिवाइस की साफ सफाई से पहले अपने इनमें रखे महत्वपूर्ण डेटा, फोटोज और वीडियोज को सुरक्षित रखने का पूरा इंतजाम कर लें. डेटा बैकअप लेने के लिए आप एक्सटर्लन हार्ड ड्राइव या क्लाउड स्टोरेज का सहारा ले सकते हैं. हार्ड डिस्क आप खरीद सकते हैं और कई क्लाउड स्टोरेज फ्री सर्विस भी देते हैं.

Advertisement

5. सोशल मीडिया की भी सफाई जरूरी है: क्या आपको सोशल मीडिया पर सच में 10,000 दोस्तों की जरुरत है जो आपके वॉल पर लगातार पोस्ट कर रहे हों? अगर आपको यह याद नहीं है कि आप उनसे कैसे मिले, आप उन्हें बर्थ डे विश न करते हों या उनके अपडेट्स में आपकी कोई दिलचस्पी न हो तो आप उनकी सफाई कर दें. यानी अनफ्रेंड कर दें.

6. वेब ब्राउजर्स के बुकमार्क और स्पीड डायल शॉर्टकट की सफाई: वेब ब्राउजर्स पर आपने कई ऐसे बुकमार्क और स्पीड डायल शॉर्टकट्स बनाए होंगे जिनके बारे में आपको भी याद भी नहीं होगा. कुछ समय के लिए वो काम के तो होते हैं, लेकिन क्या अब भी आप उनका इस्तेमाल करते हैं? अब समय आ गया है जब आप इनकी भी सफाई करें. अगर अपने मनपसंद व्यंजन को आजमा लिया है या बर्थडे गिफ्ट खरीद लिया है तो अब इसकी सफाई जरूरी है.

7. टेम्प फाइल्स की सफाई करें: यह अच्छा समय है जब आप अपने ब्राउजर में मौजूद टेम्प फाइल्स को क्लीन कर दें. अगर आप ओपेरा यूज करते हैं तो आपका काम और भी आसान है. सिर्फ आपको टूल्स के अंदर दूसरे ऑप्शन यानी 'डिलीट प्राइवेट डेटा' पर क्लिक करना है. बाकी क्या करना है आपका ओपेरा ब्राउजर बेहतर तरीके से गाइड करेगा.

Advertisement

8. एंटी वायरस और मैलवयेर स्कैन: वेब ब्राउजरर्स में दिया गया एक्सटेंशन्स खतरनाक वेबसाइट्स और लिंक से आपके डिवाइस की हिफाजत कर सकता है. उदाहरण के तौर पर ओपेरा ब्राउजर में में WOT और Ghostery जैसे खास एक्सटेंशन्स दिए गए हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. इनमें से आप कोई चुन कर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा गूगल क्रोम ब्राउजर में भी कई एक्सटेशन हैं. इंटरनेट पर मैलवेयर की भरमार है जो आपके डिवाइस को खराब कर सकते हैं इसलिए आप इसका ख्याल रखें.

9. हार्ड ड्राइव के कंटेंट्स और फाइल्स को व्यवस्थित करें: अलग अलग चीजों के लिए अलग फोल्डर बनाएं और उसके नाम दें ताकि आगे आपको याद रहे. गौरजरूरी फाइल्स को डिलीट करने में देरी न करें. इससे मेमोरी बचेगी. व्यवस्थित रखने से आपको महत्वपूर्ण फाइलों को ढूढने में भी आसानी होगी और समय की भी बचत होगी.

10. डिवाइस की ऊपरी सफाई: स्मार्टफोन, टैब और कंप्यूटर की अंदरूनी सफाई तो कर ली. अब समय है कि आप इसकी ऊपरी सफाई भी करें. सही क्लीनर्स का इस्तेमाल करते हुए इन्हें फिर से नया जैसा बना सकते हैं. गैजेट की दुकान से आप इनकी सफाई के लिए सही प्रोडक्ट्स ले सकते हैं. ध्यान रखें आप साबुन वाले पानी से अपने डिवाइस की सफाई कतई न करें, वर्ना पछताएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement