Advertisement

Flipkart Sale: खरीदें स्मार्ट टीवी और 1 साल तक फ्री में देखें प्रीमियम कंटेंट

Thomson TV- फ्लिपकार्ट पर थॉमसन टीवी मॉडलों के लिए दो दिवसीय सेल का आयोजन किया गया है. यहां जानें ऑफर. 

Thomson TV Models Thomson TV Models
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

फ्रेंच इलेक्ट्रॉनिक दिग्गज Thomson टीवी ने ऑनलाइन कंटेंट प्लेटफॉर्म ZEE5 के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत कंपनी 'ZEE5 TV डे सेल' के दौरान पहले 1,000 ग्राहकों को एक साल के लिए ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस सेल का लाभ ग्राहक 10 फरवरी और 11 फरवरी को फ्लिपकार्ट पर ले सकते हैं.

आपको बता दें ZEE5 के एक साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये की होती है. इसमें ग्राहक सारे एक्सक्लूसिव कंटेंट का मजा ले सकते हैं. साथ ही 999 रुपये वाले प्लान में 5 स्क्रीन का भी सपोर्ट मिलता है, हालांकि थॉमसन टीवी के साथ दिए जा रहे सब्सक्रिप्शन में इतने स्क्रीन का सपोर्ट मिलेगा कि नहीं ये साफ नहीं है.

Advertisement

ZEE5 के मुफ्त सब्सक्रिप्शन को पाने के लिए थॉमसन की ओर से किसी खास मॉडल का नाम नहीं दिया गया है. ऐसे में माना जा सकता है कि फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक किसी भी थॉमसन स्मार्ट टीवी मॉडल के साथ इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

आपको बता दें कंपनी के पास 55-इंच से लेकर 24-इंच तक कई टीवी मॉडल हैं. कंपनी के लाइनअप में 40-इंच Thomson B9 प्रो-फुल HD LED स्मार्ट टीवी, 32-इंच Thomson B9 Pro HD LED स्मार्ट टीवी, 24-इंच Thomson R9 HD LED TV और 55-इंच Thomson UD9 अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट टीवी शामिल हैं. इनकी कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है. हालांकि ZEE5 का सब्सक्रिप्शन केवल स्मार्ट टीवी मॉडलों के साथ ही दिया जाएगा.

किफायती दाम में स्मार्ट टीवी उतारने के लिए जानी जा रही है कंपनी ने भारत में करीब 15 साल बाद पिछले साल वापसी की थी. पिछले साल दिसंबर के महीने में कंपनी ने जानकारी दी थी कि 2019 में कंपनी प्रीमियम टीवी सेगमेंट में भी उतरने की तैयारी में है. कंपनी 4K टेलीविजन के प्रीमियम सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है. थॉमसन की प्लानिंग नए प्रीमियम TV मॉडल्स उतारने की है, जोकि मौजूदा टीवी मॉडलों से बड़ी होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement