Advertisement

टोरेटो का नया पावर बैंक लॉन्च, बन जाता है LED लैम्प

इनोवेटिव और पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी टोरेटो ने LED लैम्प से लैस अपने नए पावरबैंक टोरेटो फ्लेअर को लॉन्च किया. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. कंपनी के मुताबिक, फ्लेअर की खासियत यह है कि जब इसका इस्तेमाल पावर बैंक के तौर पर नहीं हो रहा हो तो इसे एक LED लैम्प के तौर पर भी उपयोग किया जा सकता है. साथ ही इसे कहीं भी खड़ा किया जा सकता है या फिर लटकाया जा सकता है.

टोरेटो फ्लेअर टोरेटो फ्लेअर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

इनोवेटिव और पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी टोरेटो ने LED लैम्प से लैस अपने नए पावरबैंक टोरेटो फ्लेअर को लॉन्च किया. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. कंपनी के मुताबिक, फ्लेअर की खासियत यह है कि जब इसका इस्तेमाल पावर बैंक के तौर पर नहीं हो रहा हो तो इसे एक LED लैम्प के तौर पर भी उपयोग किया जा सकता है. साथ ही इसे कहीं भी खड़ा किया जा सकता है या फिर लटकाया जा सकता है.

Advertisement

कंपनी का दावा है कि टोरेटो फ्लेअर को रखना और इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसे कैम्पिंग साइट तक ले जाया जा सकता है, स्टडी टेबल पर खड़ा किया जा सकता है और इसे बच्चों को व्यस्त रखने के लिए फैंसी लाइट के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. इसके साथ एक इसमें एक फ्लेक्सिबल मेटल ट्यूब भी लगा है.

कंपनी ने जानकारी दी कि टोरेटो फ्लेअर छोटा होने के बाद भी काफी असरदार है और यह तीन लेवल का ब्राइटनेस दे सकता है. इसमें लगा एक बटन ही आपको तीन लेवल की लाइटिंग का ऑप्शन देता है. तीन लेवल की अपनी खूबियां हैं. पहले लेवल पर जहां आप आउटडोर कैम्पिंग का आनंद ले सकते हैं वहीं दूसरे लेवल पर आप पढ़ाई कर सकते हैं. तीसरा लेवल आपके बच्चे के लिए फैंसी लाइट का काम करेगा.

Advertisement

सबसे खास बात यह है कि इससे आपकी आंखों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं है. यही नहीं, ये आपके लिए एक छोटे स्टोरेज के तौर पर भी काम कर सकता है. आप लैम्प-पावरबैंक बेस के नीचे स्थित छोटे कैबिनेट में ऐसी छोटी वस्तुएं रख सकते हैं, जो आसानी से खो जाती हैं. आप इसमें पेन ड्राइव, पेपरक्लिप, बाइंडर क्लिप, इरेजर, चाभी आदि रख सकते हैं.

टोरेटो फ्लेअर में 5200 mAh की बैटरी लगी है और ये 2.1A का आउटपुट देता है. इसमें लगा फ्लेक्सिबल नेक इसे आसानी से पावरबैंक से LED लैम्प में तब्दील कर देता है और यह देखने मे भी काफी सुंदर लगता है. टोरेटो फ्लेअर पावर बैंक/एलईडी लैम्प सभी प्रमुख ई-कामर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement