Advertisement

ट्राई का DTH को लेकर ये है नया प्लान, आपको जानना जरूरी है

TRAI DTH RULE: बेस्ट फिट प्लान क्या है जिसे ट्राई ने प्रोवाइडर्स से लागू करने को कहा है. अगर आपने इसे अपनाया नहीं तो खुद से लागू हो जाएगा.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

TRAI ने हाल में DTH के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके लिए दो बार लास्ट डेट बढ़ाई गई, लेकिन आखिरकार 1 फरवरी से इसे लागू कर दिया गया. अब तक कई लोग इस नई गाइडलाइन को लेकर कन्फ्यूज हैं.  सोशल मीडिया पर लोग नए नियम को लेकर लगातार शिकायत कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोगों का कहना है कि टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नए नियम से टीवी का बिल और बढ़ गया है.

Advertisement

हालांकि TRAI का दावा है कि इससे बिल कम होगा और लोगों को चैनल चुनने की आजादी भी मिलेगी. इन सब के बाद TRAI ने इस नए नियम पर कुछ जानकारियां शेयर की हैं. रेग्यूलेटर ने डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स को कुछ नए सुझाव भी दिए हैं जिससे वो बचे हुए सब्सक्राइबर्स को नए रेग्यूलेशन के तहत लाएं.

इनमें से एक बेस्ट फिट प्लान है. बेस्ट फिट प्लान को लाने का मकसद उन यूजर्स को इस नए नियम के तहत लाना है, जिन्होंने अब तक नए प्लान को नहीं अपनाया है. बेस्ट फिट प्लान में प्लान से जुड़ी कई चीजें क्लियर की गई हैं.

क्या है बेस्ट फिट प्लान

ट्राई के की प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘बेस्ट फिट प्लान कस्टमर्स की भाषा और यूसेज पैटर्न पर आधारित है. DPO ये सुनिश्चित करें कि  इसके तहत तैयार किए गए प्लान सब्सक्राइबर के मौजूदा प्लान से महंगा न हो’ . साधारण शब्दों में कहें तो, बेस्ट फिट प्लान एक तरह का कस्टमाइज्ड चैनल पैक है जिसे डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स तैयार करेंगे. लेकिन इनमें सिर्फ वही चैनल्स होंगे जो सब्सक्राइबर के पसंद के होंगे. ये प्लान कंज्यूमर के मौजूदा बिल से महंगा नहीं होना चाहिए.  

Advertisement

बेस्ट फिट प्लान के लिए योग्य कौन होंगे

इस प्लान क लिए सिर्फ वो ही योग्य होंगे जिन्होंने 1 फरवरी से नए डीटीएच गाइडलाइन के हिसाब से स्विच नहीं किया है. यह प्लान सिर्फ सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से से दिया जाएगा.

बेस्ट फिट प्लान के स्पेशल फीचर्स

--- यह प्लान सब्सक्राइबर के प्रेफ्रेंस के आधार पर दिया जाएगा. अगर आप हिंदी और इंग्लिश चैनल प्रेफर करते हैं तो सर्विस प्रोवाइडर आपको इन्हीं दो लैंग्वेज वाले चैनल्स देंगे.

--- इस प्लान का बिल आपके मौजूदा टीवी बिल से कम या बराबर ही आएगा.

अगर आप बेस्ट फिट प्लान नहीं चुनते हैं तो ट्राई के मुताबिक यह आपके लिए खुद से लागू हो जाएगा. इसके लिए 31 मार्च तक की डेडलाइन दी गई है. कस्टमर्स का पुराना प्लान वैसे ही चलेगा, जबतक सब्सक्राइबर बेस्ट फिट प्लान में नहीं चला जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement