Advertisement

ऑनलाइन शॉपिंग में Trial Room बनेगा ये ऐप

सोचिए कैसा होगा जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए भी कपड़े को पहनकर देख पाएंगे और ट्रायल रूम वाला अहसास ले पाएंगे. आ गया है ऐसा ही एक ऐप.

Trupik Connect Trupik Connect
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

ऑनलाइन खरीदारी देश की युवा पीढ़ी में तेजी से प्रचलित होता जा रहा है, लेकिन सभी के मन में एक आशंका जरूर होती है कि ऑनलाइन जो कपड़ा पसंद आ रहा है वह पहनने पर आप पर कैसा लगेगा। इसी दुविधा को खत्म करने के लिए एक नया ऐप विकसित किया गया है, जिसकी मदद से जान सकेंगे कि कोई पोशाक आप पर अच्छी लगेगी या नहीं.

Advertisement

हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी 'ट्रपिक वर्चुअलाइजेशन' ने एक ऐप डेवेलप किया है. इस ऐप के जरिए आप अपने 3D फोटो पर कपड़े पहने दिखाई देंगे.

लड़कियां यहां पोस्ट करती हैं अपनी गंदी तस्वीरें 

अपने शरीर के आकार का विवरण देने पर उपभोक्ता को यह पता चल सकेगा कि उस पर कपड़ा कैसा दिखेगा.

कंपनी का दावा है कि अन्य ई-कामर्स साइट के विपरीत यह मोबाइल पर किसी कपड़े को व्यक्ति की तस्वीर पर चिपकाता भर नहीं है, बल्कि व्यक्ति खुद को वह कपड़ा पहना हुआ महसूस करेगा.

अभी यह ऐप हैदराबाद और सिकंदराबाद में उपलब्ध है. इस मुफ्त ऐप की सेवा बेंगलुरू में अगले महीने से शुरू की जाएगी.

इस पार्टी में जाते ही काम नहीं करते स्मार्टफोन्स

यह कपड़े की खरीदारी की सुविधा ट्रायल रूम के साथ स्टोर में मोबाइल पर प्रदान करता है. मौजूदा वक्त में यह सिर्फ पुरुषों को सेवाएं दे रहा है. कंपनी की योजना जल्द ही महिलाओं के लिए भी यह सेवा शुरू करने की है.

Advertisement

कंपनी ने इसकी शुरुआत बीते साल अक्टूबर में की. इस मुफ्त ऐप का इस्तेमाल 25,000 से ज्यादा लोगों ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement