Advertisement

तकनीकी खराबी के चलते करीब 15 मिनट तक डाउन रहा ट्विटर

ट्विटर के क्रैश होने की वजह से लॉग इन में परेशानी के साथ ही ट्वीट करने में भी समस्या आई. वेबसाइट लॉन इन करने पर 'टेक्निकल एरर' का मैसेज दिख रहा था.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर सोमवार शाम कुछ देर के लिए अचानक डाउन हो गई. इसकी वजह से ट्विटर पर लॉग इन करने में यूजर्स को परेशानी हुई. हालांकि कुछ ही मिनट में साइट को री-स्टोर कर लिया गया.

ट्विटर के क्रैश होने की वजह से लॉग इन में परेशानी के साथ ही ट्वीट करने में भी समस्या आई. वेबसाइट लॉग इन करने पर 'टेक्निकल एरर' का मैसेज दिख रहा था.ऐसा करीब 15 मिनट तक रहा.

Advertisement

तकनीकी खामी की वजह से आई समस्या
ट्विटर के क्रैश होने की वजह से लॉग इन में परेशानी के साथ ही ट्वीट करने में भी समस्या आई. वेबसाइट लॉन इन करने पर 'टेक्निकल वेबसाइट लॉग इन करने पर मैसेज दिखा- 'कुछ तकनीकी गलती है. नोटिस करने के लिए शुक्रिया. हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही सब सामान्य हो जाएगा.'

बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को भी ट्विटर की वेबसाइट क्रैश हो गई थी. उस दिन भी साइट खोलने पर 'टेक्निकल एरर' का मैसेज दिख रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement