Advertisement

Twitter: हमेशा के लिए घर से काम कर सकते हैं इंप्लॉई, ऑफिस जाना उनकी मर्जी

Twitter ने कहा है कि ऑफिस सितंबर से पहले नहीं खुलेंगे. दफ्तर खुलने के बाद भी अगर इंप्लॉइ अगर हमेशा घर से काम करना चाहें तो ऐसा कर सकते हैं.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

Twitter उन कंपनियों में से एक जिसने कोरोना वायरस आउटब्रेक शुरू होते ही अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा था. रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने इंप्लॉइज से कहा है कि वो जब तक चाहें तब तक घर से ही का कर सकते हैं.

Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है, 'अगर हमारे इंप्लॉइ ऐसे रोल और सिचुएशन में हैं जिसकी वजह से वो हमेशा घर से ही काम करना चाहते हैं तो हम ऐसा कर सकते हैं'

Advertisement

Twitter ने ये भी कहा है कि अगर इंप्लॉइ ऑफिस आ कर ही काम करना चाहते हैं तो उनके लिए ये ऑप्शन भी है. कर्मचारी एडिशन प्रिकॉशन के साथ वापस लौट सकते हैं.

ट्विटर ने ये भी कहा है कि ऑफिस ओपन करना कंपनी का फैसला होगा, जबकि ये फैसला इंप्लॉइज पर ही छोड़ दिया जाएगा कि वो ऑफिस कब लौटना चाहते हैं.

कंपनी के मुताबिक कुछ अपवादों को छोड़ कर ऑफिस सितंबर से पहले नहीं खुलेंगे. ऑफिस खुलने के बाद भी स्थिति पहले जैसी नहीं रहेगी और लोगों को अब सतर्क रहना होगा.

ट्विटर ने कहा है कि 2020 में कोई भी फिजिकल इवेंट आयोजित नहीं किया जाएगा. सितंबर तक कुछ अपवादों को छोड़ कर कंपनी ने अपने कर्मचारियों के इंटरनैशनल ट्रैवल पर भी बैन लगाया है.

गौरतलब है कि Twitter के सीईओ जैक डोर्सी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा डोनेशन दिया है. उन्होंने अपने नेट वर्थ का लगभग 25% इस कॉज के लिए डोनेट करने का ऐलान किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement