Advertisement

Twitter ने लॉन्च किया Lite Web App, ऐसे करें इसे यूज

ट्विटर ने कहा है कि लाइट वर्जन ज्यादातर 3G डिवाइस में पांच सेकंड के अंदर ही लोड हो जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह 70 फीसदी तक डेटा बचाएगा जबकि ह 30 फीसदी फास्ट होगा.

Twitter Lite Twitter Lite
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने मोबाइल यूजर्स के लिए हल्के वर्जन का वेब ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम Twitter Lite है और इसे भारत जैसे देशों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी में भी यह साइट आसानी से खुलेगी. यह कई मायनों में ऐप जैसा ही काम करेगी.

इसकी खासियत यह है कि आपके स्मार्टफोन में जगह कम लेगा. इसके अलावा इसमें खास डेटा सेवर मोड भी दिया गया है, ताकि कम डेटा में यूज किया जा सके. डेटा सेवर मोड में ट्विटर के इमेज और वीडियोज तब तक ब्लर दिखेंगे जबतक उस पर क्लिक नहीं करेंगे.

Advertisement

ट्विटर ने कहा है कि लाइट वर्जन ज्यादातर 3G डिवाइस में पांच सेकंड के अंदर ही लोड हो जाएगा. कंपनी का दावा है कि यह 70 फीसदी तक डेटा बचाएगा जबकि ह 30 फीसदी फास्ट होगा.

Twitter Lite एक प्रोग्रेसिव वेब ऐप (PWA) है जिसे ट्विटर ने गूगल के साथ पार्टनर्शिप करके लॉन्च किया है. एंड्रॉयड के लिए इसमें एक खास पुश नोटिफिकेशन फीचर भी दिया गया है. अगर आप इसे होम स्क्रीन पर शॉर्टकट के तौर पर रखेंगे तो यह ऐप की तरह ही ऐप ड्रॉयर में दिखेगा.

इसे iOS डिवाइस में भी होम स्क्रीन पर बतौर शॉर्टकट रख सकते हैं, लेकिन नोटिफिकेशन आपको नहीं मिलेगा. इस वेब ऐप को ग्लोबल लॉन्च कर दिया गया है और आप भी इसे यूज कर सकते हैं.

यह वेब ऐप ट्विटर के मुख्य ऐप जैसा ही काम करेगा जिसमें लगभग सभी फीचर्स दिए गए हैं . इसमें रेग्यूलर फीड, नोटिफिकेशन लिस्ट, टैब और सर्च ऑप्शन है. इसमें डायरेक्ट मैसेज का भी ऑप्शन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement