Advertisement

मोदी का ट्वीट, चंद्रयान का हैशटैग...2019 में Twitter पर सिर चढ़कर बोला इनका जादू

भारत में इस साल Twitter के टॉप ट्रेंड्स क्या रहे हैं? कौन से हैशटैग सबसे ज्यादा यूज किए गए और भारतीय यूजर्स ने सबसे ज्यादा किन Emojis का इस्तेमाल किया है. 

फोटो- ANI फोटो- ANI
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

साल 2019 खत्म हो रहा है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने 2019 के अंत में end-of-year डेटा जारी किया है. इसमें कंपनी ने बताया है कि इस साल भारत में Twitter पर टॉप ट्रेंड्स क्या रहे हैं.  इस डेटा में टॉप ट्वीट्स, ट्रेंड्स और ट्विटर हैंडल्स के बारे में है.

2019 में भारत में Twitter पर रहे टॉप ट्रेंड्स की बात करें तो यहां #cwc19 और #chandrayaan2 सबसे ऊपर रहे हैं.

Advertisement

इस साल के टॉप ट्वीट्स की बात करें तो यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट सबसे ऊपर है. 

Golden tweet of 2019

ये ट्वीट पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद किया था. इसे सबसे ज्यादा लाइक और रीट्वीट किया गया है.

स्पोर्ट्स कैटिगरी का टॉप ट्वीट

स्पोर्ट्स कैटिगरी में सबसे ज्यादा रीट्वीट किया गया ट्वीट विराट कोहली का है. इस ट्वीट में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को बर्थडे विश किया है साथ में उन्होंने एक फोटो भी ट्वीट की है. इस फोटो में कोहली और धोनी एक साथ हैं. 

एंटरटेनमेंट कैटिगरी

एंटरटेनमेंट कैटिगरी में सबसे ज्यादा रीट्वीट तमिल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के नाम रहा है. ऐक्टर विजय का एक ट्वीट है जिसमें उन्होंने Bigil फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस ट्वीट को सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है.

Advertisement

इस साल भारत में रहे ये टॉप-10 हैशटैग्स

2019 में भारत में टॉप-10 हैशटैग्स में नंबर-1 पर लोकसभा चुनाव 2019 का हैशटैग रहा है - #loksabhaelections2019. दूसरे नंबर पर चंद्रयान 2 है, जबकि तीसरे नंबर पर वर्ल्ड कप से जुड़ा हैशटैग है.

इस साल ये अकाउंट्स सबसे ज्यादा बार मेंशन किए गए हैं -

इसमें दो कैटिगरी को शामिल किया है –एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स. 

एंटरटेनमेंट कैटिगरी में टॉप ट्विटर हैंडल्स में नंबर-1 पर अमिताभ बच्चन रहे हैं. दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं. तीसरे पर सलमान खान, जबकि चौथे नंबर पर शाह रूख खान हैं.

इसी कैटिगरी में फीमेल टॉप ट्विटर हैंडल्स की बात करें तो यहां नंबर-1 पर सोनाक्षी सिन्हा का ट्विटर हैंडल है, जबकि दूसरे नंबर पर अनुष्का शर्मा हैं.

स्पोर्ट्स कैटिगरी के टॉप ट्विटर हैंडल में इस साल विराट कोहली नंबर-1 रहे हैं.

फीमेल कैटिगरी में पीवी सिंधु नंबर-1 हैं. 

इस साल के टॉप पॉलिटिक्स हैंडल - मेल

इस साल के टॉप पॉलिटिक्स हैंडल - फीमेल

इस साल भारत में ट्विटर पर लोगों ने सबसे ज्यादा इन Emojis को यूज किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement