Advertisement

रिपब्लिक डे से पहले Twitter लाया 'इंडिया गेट' वाला इमोजी

बड़े आयोजनों और अवसरों पर स्पेशल इमोजी लॉन्च करने की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ट्विटर ने भारत में रिपब्लिक डे के मौके पर एक खास इमोजी उतारा है. इसे बुधवार को देश में 26 जनवरी को होने वाले रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन से पहले लॉन्च किया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

बड़े आयोजनों और अवसरों पर स्पेशल इमोजी लॉन्च करने की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ट्विटर ने भारत में रिपब्लिक डे के मौके पर एक खास इमोजी उतारा है. इसे बुधवार को देश में 26 जनवरी को होने वाले रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन से पहले लॉन्च किया गया है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, नौ भाषाओं में उपलब्ध इस इमोजी में इंडिया गेट नजर आ रहा है. यह इमोजी सोमवार यानी 29 जनवरी तक ट्विटर पर उपलब्ध होगी.

Advertisement

ट्विटर इंडिया की महिमा कौल ने बताया, 'ट्विटर इंडिया गेट की कस्टमाइज्ड इमोजी के साथ गणतंत्र दिवस के उत्सव में शामिल होने को लेकर बहुत खुश है. इमोजी में यह राष्ट्रीय प्रतीक उस एकता को प्रतिबिंबित करता है जो इस दिन सार्वजनिक तौर पर देखने को मिलती है.'

इस इमोजी में इंडिया गेट को इसलिए विशेष तौर पर प्रदर्शित किया गया है, क्योंकि यहां स्थित अमर जवान ज्योति पर देश के प्रधानमंत्री हर साल सालाना गणतंत्र दिवस की परेड से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं.

रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने नई इमोजी के इस्तेमाल से ट्वीट कर बताया, 'गणतंत्र दिवस की परेड में देश की सांस्कृतिक विरासत के साथ भारतीय सैन्य बलों और स्वदेशी सुरक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement