Advertisement

भद्दे ट्वीट को फिल्टर करेगा ट्विटर का नया फीचर

ट्विटर ने अपने नोटिफिकेशन सेटिंग्स में बेकार या भद्दे कंटेन्ट को हटाने के लिए एक क्वालिटी फिल्टर शामिल किया है.

ट्विटर का नया फीचर ट्विटर का नया फीचर
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने नोटिफिकेशन सेटिंग्स में एक क्वालिटी फिल्टर शामिल किया है, जिसे एक्टिव करने पर यह आपके लिए बेकार या भद्दे कंटेन्ट को अपने आप ही बाहर निकाल देता है.

क्वालिटी फिल्टर कई तरीके के संकेतों का इस्तेमाल करता है, जैसे अकाउंट किस फील्ड का है. साथ ही यह आप तक गुणवत्तापूर्ण ट्वीट पहुंचाने में भी मदद करता है.

Advertisement

ट्विटर ने एक ब्लॉग में कहा कि यूजर्स मोबाइल और वेब पर नोटिफिकेशन्स की संख्या सीमित भी कर सकते हैं. यूजर्स जिन लोगों को फॉलो कर रहा है या फिर उन्होंने हाल में जिन लोगों के साथ बातचीत की है, उनके कंटेन्ट को हालांकि यह फिल्टर नहीं करता है.

नोटिफिकेशन सेटिंग्स में अपनी इच्छा के अनुसार, इसे सक्रिय या निष्क्रिय किया जा सकता है. ट्विटर के क्वालिटी फिल्टर को पिछले साल शुरू किया गया था, जिसका मकसद सही अकाउंट वाले लोगों को चुनना था. यह फीचर हालांकि भद्दे शब्दों को डिलीट नहीं करता, लेकिन उन्हें छिपा जरूर देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement