Advertisement

27 अक्टूबर तक बिक सकता है ट्विटर, जानिए कौन खरीद सकता है इसे

ट्विटर इस महीने के आखिर तक किसी दूसरे का हो जाएगा. यानी कंपनी बिकने के लिए तैयार है. जानिए कौन हैं इसके संभावित खरीदार.

बिकने को तैयरा ट्विटर! बिकने को तैयरा ट्विटर!
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

माइक्रोब्लॉगिंग दिग्गज वेबसाइट ट्विटर बिकने की खबरें कुछ महीनों से चल रही हैं. लेकिन अब खबर यह है कि इस साल के आखिर नहीं बल्कि इसे महीने के अंत तक ट्विटर को कोई दूसरी कंपनी खरीद लेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने के आखिर में डील फाइनल हो जाएगी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ट्विटर ने अपने संभावित खरीदारों को 27 ऑक्टूबर तक डील फाइनल करने को कहा है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर के संभावित खरीदार अमेरिकी इंटरटेनमेंट दिग्गज डिज्नी, टेक दिग्गज गूगल और सेल्फोर्स हैं. अगर यह डील होती है तो ट्विटर के 2013 की डील से सस्ती होगी.

सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्फोर्स ट्विटर को खरीदने की रेस में सबसे आगे है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो इसे खरीदकर ट्विटर डेटा को अपने बिजनेस बूस्ट करने के लिए यूज करेगी.

इन कंपनियों की है ट्विटर पर नजर

  • अगर इसे डिज्नी खरीदती है तो वो ट्विटर को अपने प्रोग्रामिंग को बूस्ट करने के लिए यूज करेगी.
  • गूगल को भी ट्विटर का संभावित खरीदार माना जा रहा है. क्योंकि फिलहाल गूगल सोशल मीडिया के मामले में ट्विटर के बाद से लगातार फ्लॉप है. ऐसे में इसके जरिए वो कुछ प्रयोग कर सकती है. हालांकि रीकोड के मुताबिक गूगल इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

एप्पल के लिए भी ट्विटर फायदेमंद
याहू के पूर्व अंतरिम सीईओ रॉस लेविनसॉन ने कहा है कि ट्विटर को किसी टेक्नॉलोजी दिग्गज की जरूरत है ताकि यह आगे और भी बेहतर तरीके से चलाया जा सके. सीएनबीसी को उन्होंने बताया कि एप्पल इसके लिए सही कंपनी होगी और ट्विटर एप्पल के समस्या का समाधान भी बन सकती है. क्योंकि इसके जरिए एप्पल यूजर के लिए न्यूज आधारित प्रोग्राम शुरू कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement