Advertisement

अब व्हाट्सऐप पब्लिक ग्रुप के लिए जेनेरेट कर सकेंगे इन्वाइट लिंक और QR-Code

व्हाट्सऐप का नया फीचर है इन्वाइट लिंक्स जिसके जरिए आप खुद इन्वाइट लिंक या QR Code जेनेरेट करके किसी को अपने ग्रुप के लिए इन्विटेशन भेज सकते हैं चाहे वो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में हो या नहीं.

व्हाट्सऐप का नया फीचर व्हाट्सऐप का नया फीचर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एक नए बीटा वर्जन का अपडेट जारी करना शुरू किया है. इसमें यूजर्स को एक नया फीचर मिलेगा जिसके जरिए यूजर्स पब्लिक ग्रुप इन्वाइट लिंक बना सकते हैं.

इस फीचर से सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को मिलेगा जो पब्लिक ग्रुप चलाते हैं. फिलहाल व्हाट्सऐप पर लोग पब्लिक ग्रुप के जरिए अपने ब्रांड का प्रचार करते हैं.

Advertisement

नए वर्जन में पब्लिक ग्रुप के एडमिनिस्ट्रेटर्स को खास फायदा मिलेगा. और नए इन्वाइट लिंक के जरिए ऐसे बनेंगे पब्लिक ग्रुप

  • सबसे पहले ग्रुप बनाना होगा और दाईं तरफ हैमबर्गर आइकन को क्लिक करके ग्रुप इनफो में जाना होगा.
  • यहां कई ऑप्शन होंगे जिनमें एक Add participants होगा इसे टैप करने के बाद कॉन्टैक्ट लिस्ट के ऊपर इन्वाइट ग्रुप वाया लिंक दिखेगा.
  • इसे क्लिक करने पर एक नया विंडो दिखेगा जिसमें लिंक होगा और इसे व्हाट्सऐप के जरिए या किसी दूसरे मैसेजिंग ऐप के जरिए आप किसी के साथ शेयर कर सकते हैं.
  • जिसे भी लिंक भेजेंगे वो इसके जरिए आपके बनाए हुए व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़ जाएगा. अगर आप चाहें तो बाद में रिवोक का ऑप्श सेलेक्ट कर सकते हैं जिसके बाद यह लिंक काम करना बंद कर देगी.

लिंक के अलावा QR Code और NFC टैग्स का भी ऑप्शन है. QR Code को सेऴ कर सकते हैं या इसका प्रिटं लेकर किसी को दे सकते हैं. अगर चाहें तो अपने बिजनेस कार्ड पर इसे लगा सकते हैं जिससे कोई भी स्कैन करके आपके पब्लिक ग्रुप में जुड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement