Advertisement

यूजर्स बन रहे इंटरनेशनल स्कैम कॉल का शिकार, WhatsApp ने दिया ये जवाब

वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा है कि यूजर्स की गोपनीयता की सुरक्षा मेटा और वॉट्सऐप के लिए सर्वोपरि है. हमारी हर गतिविधि यूजर्स को ध्यान में रखकर होती है. हम यूजर्स की सुरक्षा के सरकार के उद्देश्यों से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल कंवल
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

बीते कुछ दिनों से मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) पर इंटरनेशनल नंबर से स्पैम कॉल के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यूजर्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए इन स्पैम कॉल की शिकायतें कर रहे हैं. इन बढ़ती शिकायतों पर केंद्र सरकार की भी नजर है. लेकिन अब इस मामले पर वॉट्सऐप ने बयान जारी कर जवाब दिया है.

वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा है कि यूजर्स की गोपनीयता की सुरक्षा मेटा और वॉट्सऐप के लिए सर्वोपरि है. हमारी हर गतिविधि यूजर्स को ध्यान में रखकर होती है. हम यूजर्स की सुरक्षा के सरकार के उद्देश्यों से पूरी तरह से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूजर्स की सुरक्षा के लिए वॉट्सऐप हमेशा तैयार रहा है. हमने यूजर्स को कई तरह के सेफ्टी टूल मुहैया कराए हैं, जिनमें ब्लॉक और रिपोर्ट का विकल्प भी है. साथ ही हम यूजर्स की सेफ्टी और उन्हें जागरूक करने को लेकर भी प्रयास कर रहे हैं.

बयान में कहा गया कि हम वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म के जरिए ठगी को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन फिर भी साइबर अपराधी यूजर्स से ठगी करने के तरीके ढूंढ ही लेते हैं. इंटरनेशनल स्कैम कॉल एक ऐसा ही नया तरीका है, जिसका साइबर अपराधी इस्तेमाल कर रहे हैं. ये यूजर्स को वॉट्सऐप के जरिए मिस्ड कॉल देते हैं और जैसे ही कोई यूजर उस नंबर पर कॉल बैक या मैसेज करता है तो वो ठगी का शिकार हो जाता है.

बयान में कहा गया है कि इसलिए हमने इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एआई और एमएल सिस्टम्स को मुस्तैद कर दिया है. एआई और एमएल सिस्टम्स के जरिए इन स्कैम को 50 फीसदी तक कम किया जा सकेगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement