Advertisement

अब iPhone में मजेदार हो गया YouTube वीडियो देखना, WhatsApp लाया ये खास फीचर

WhatsApp का YouTube इंटीग्रेशन फीचर आखिरकार iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. फेसबुक अपने इस ऐप में लंबे समय से चैट इंटरफेस में YouTube सपोर्ट लाने की तैयारी कर रहा था. अब iPhone यूजर्स को ये फीचर उपलब्ध करा दिया गया है, जिसके बाद से अब यूजर्स चैट के भीतर ही यूट्यूब वीडियो देख पाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

WhatsApp का YouTube इंटीग्रेशन फीचर आखिरकार iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. फेसबुक अपने इस ऐप में लंबे समय से चैट इंटरफेस में YouTube सपोर्ट लाने की तैयारी कर रहा था. अब iPhone यूजर्स को ये फीचर उपलब्ध करा दिया गया है, जिसके बाद से अब यूजर्स चैट के भीतर ही यूट्यूब वीडियो देख पाएंगे.

YouTube PiP (पिक्चर-इन-पिक्चर) सपोर्ट फीचर पाने के लिए यूजर्स को ऐप स्टोर से iPhone के लिए WhatsApp का लैटेस्ट वर्जन v2.18.11 डाउनलोड करना पड़ेगा. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अगर आपके WhatsApp पर कोई यूट्यूब वीडियो की लिंक आता है तो इसे देखने के लिए आपको WhatsApp से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यूट्यूब वीडियो आपकी चैट विन्डो पर ही चलने लगेगा.

Advertisement

यूजर्स को WhatsApp पर यूट्यूब वीडियो देखने के लिए वीडियो आने पर उन्हें एक प्ले का ऑप्शन दिखेगा. इससे पहले WhatsApp पर आई हुई यूट्यूब वीडियो की लिंक पर क्लिक करने के बाद वह वीडियो यूजर्स के फोन में मौजूद यूट्यूब ऐप में खुलता था.

रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सएप की चैट विन्डो पर चल रहा वीडियो किसी अन्य चैट विन्डो पर जाने पर भी बंद नहीं होगा. एंड्रॉयड और विन्डोज मोबाइल पर यह सुविधा फिलहाल आनी बाकी है. WhatsApp के भारत में 20 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं जबकि दुनियाभर में इसके 1.2 अरब एक्टिव यूजर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement