Advertisement

व्हाट्सएप से डिलीट किए हुए मैसेज का ट्रेस आपके फोन में : रिपोर्ट

व्हाट्सएप यूज करते हैं तो ध्यान दें, अगर आप इसके चैट्स डिलीट कर दिया है और सोच रहे हैं कि कोई ट्रेस नहीं बचा है तो आप गलत हो सकते हैं.

WhatsApp WhatsApp
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के मैसेज डिलीट करने पर भी नहीं होते डिलीट. सुनकर अजीब लग सकता है, लेकिन डिजिटल फॉरेंसिक और सिक्योरिटी एक्सपर्ट जोनैथन जिएर्सकी ने एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है जिसमें यह खुलासा हुआ है. इस एप के दुनिया भर में 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं और इस रिसर्च के मुताबिक आपके व्हाट्सएप मैसेज डिलीट होने के बाद भी फॉरेंसिक ट्रेस बचे रहते हैं.

Advertisement

हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने चैट के लिए एंड टु एंड एन्क्रिप्शन का ऐलान किया था. यानी ऐसी सिक्योरिटी जिसके तहत सेंडर और रिसीवर को छोड़कर कोई तीसरा मैसेज को डिकोड नहीं कर सकता यहां तक कि खुद व्हाट्सप या देश की सरकार.

व्हाट्सएप के खासियत इसकी सिक्योरिटी है लेकिन यह रिपोर्ट कुछ और ही कहती है. बतौर रिसर्च रिपोर्ट, व्हाट्सएप के नए वर्डन के मैसेज का आप डिलीट करेंगे या उन्हें आर्काइव करेंगे फिर फी आपके मैसेजों को ट्रेस बचे रहते हैं.

हालांकि रिसर्चर जोनैथन ने यह भी साफ किया है कि व्हाट्सएप ऐसा जान बूझ कर नहीं कर रहा है. लेकिन इस तरह डिलीट किए गए मैसेजों को डेटाबेस से रिकॉवर किया जा सकता है. मतलब साफ है अगर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स मैसेजों को रिकॉवर करना चाहें तो कर सकते हैं. ऐसे में यह काफी गंभीर समस्या है.

Advertisement

अगर आप व्हाट्सएप यूज करते हैं तो पैनिक होने की जरूरत नहीं है. रिसर्चर के मुताबिक जो लोग इस एप को यूज करते हैं उन्हें डिजिटल फुटप्रिंट्स के बारे में जानना चाहिए. उन्होंने व्हाट्सएप में कोई खामी होने की बात नहीं कही है जिससे हैकर्स आपकी जानकी चुरा सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement