Advertisement

iOS के व्हाट्सएप बीटा वर्जन में मिला GIF इमेज सपोर्ट : रिपोर्ट

व्हाट्सएप में जल्द ही GIF इमेज का सपोर्ट मिलेगा. कई चैटि‍ंग प्लेटफॉर्म्स पर ये फीचर पहले ही दिया जा चुका है. अब देखते हैं इससे WhatsApp की पॉपुलैरिटी कितनी बढ़ती है...

WhatsApp WhatsApp
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

दुनिया का नंबर-1 इंस्टैंट मैसेजिंग एप लगातार नए फीचर्स ऐड करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके आने वाले अपडेट में GIF इमेज का सपोर्ट दिया जा सकता है. बता दें कि लोग हमेशा से ही व्हाट्सएप से इस फीचर की मांग करते आए हैं.

इस अपडेट के बाद व्हाट्सएप यूजर्स एक दूसरे को एनिमेटेड GIF इमेज भेज सकेंगे. इस मैसेजिंग एप पर नजदीक से नजर रखने वाले एक ट्विटर हैंडल के मुताबिक वाले के मुताबिक iOS के लिए व्हाट्सएप के अगले अपडेट में यह फीचर दिया जाएगा.

Advertisement

हालांकि दावा यह भी किया गया है कि iOS के लिए व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में GIF का सपोर्ट टेस्टिंग के लिए दिया जा चुका है. इससे पहले इस हैंडल ने पब्लिश किया था कि व्हाट्सएप कंप्यूटर और ओएस एक्स के लिए नैटिव एप लॉन्च करने वाला है.

क्या है GIF इमेज
इसे आप एनिमेटेड इमेज कह सकते हैं. देखने में यह छोटे वीडियो जैसा लगता है. इसे कई फोटो को जोड़कर या वीडियो के कुछ हिस्सों को एडिट कर बनाया जाता है. वीडियो या एनिमेशन के मुकाबले यह काफी कम स्पेस लेता है इसलिए इसे शेयर करना भी आसान है.

फिलहाल व्हाट्सएप ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस ट्विटर अकाउंट से चेंजलॉग भी ट्वीट किया गया है जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही व्हाट्सएप पर GIF इमेज का सपोर्ट मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement