Advertisement

वापस आया Whatsapp का पुराना स्टेटस फीचर

16 साल बाद जैसे Nokia 3310 वापस आया है वैसे ही Whatsapp पर टेक्स्ट स्टेटस लौट आया है. यूजर्स के भारी विरोध के बाद Whatsapp टेक्स्ट स्टेटस वापस ला रहा है. रिपोर्टस की मानें तो ये बदलाव Whatsapp के beta वर्जन में पहले से ही मौजूद है. अगले हफ्ते इसे Android ऐप में भी ऐड कर दिया जाएगा और इसे जल्द ही iPhone में भी देखा जा सकता है.

WhatsApp WhatsApp
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

16 साल बाद जैसे Nokia 3310 वापस आया है वैसे ही Whatsapp पर टेक्स्ट स्टेटस लौट आया है. यूजर्स के भारी विरोध के बाद Whatsapp टेक्स्ट स्टेटस वापस ला रहा है. रिपोर्टस की मानें तो ये बदलाव Whatsapp के beta वर्जन में पहले से ही मौजूद है. अगले हफ्ते इसे Android ऐप में भी ऐड कर दिया जाएगा और इसे जल्द ही iPhone में भी देखा जा सकता है.

Advertisement

About स्टेटस फीचर से यूजर अपना एक टेक्स्ट स्टेटस सेट कर सकता है. जिसे दूसरा इंसान या तो कॉन्टेक्ट खोलने पर देख सकता है या कोई चैट शुरु करते हुए. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जब Whatsapp में Snapchat जैसा स्टोरी फीचर लाया गया था तब ये पुराना टेक्स्ट स्टेटस फीचर इस ऐप से हटा दिया गया था.

Whatsapp ने TechCrunch को दिये हुए स्टेटमेंट में कहा, 'व्हाट्सऐप अपने ऐप में नए फीचर 'टैगलाइन' को जोड़ कर पुराने टेक्स्ट स्टेटस वाले फीचर को वापस ला रहा है. यूजर्स इस पुराने 'टेक्स्ट स्टेटस' फीचर को मिस कर रहे थे.'

कुछ दिनों पहले आए Whatsapp स्नैपचैट स्टोरीज फीचर में Instagram की तरह ही यूजर्स फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकते थे. जो 24 घंटो बाद गायब हो जाता था. बहुत लोगों का मानना है कि Whatsapp लगातार Snapchat जैसे फीचर्स ला रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement