Advertisement

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर आपका जीना मुहाल कर सकता है

व्हाट्सऐप ने एक छोटा लेकिन दिलचस्प फीचर पेश किया है जो कई यूजर्स के लिए काफी भयावह हो सकता है. जानिए क्या है फीचर.

व्हाट्सऐप का नया फीचर व्हाट्सऐप का नया फीचर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप लगातार नए फीचर्स जोड़ता है. अब कंपनी ने ग्रुप चैट में एक नया फीचर मेन्शन ऐड किया है. यह फीचर फेसबुक और ट्विटर के @ टैग की तरह ही है. ग्रुप चैट के दौरान @ लगाकर ग्रुप के किसी मेंबर को टैग किया जा सकता है.

यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए है. इस फीचर को यूज करने के लिए आपको ग्रुप चैट में @ लिखना है और यहां सभी मेंबर्स की लिस्ट दिखेगी आप यहां से जिसे चाहें टैग कर सकते हैं. या @ के बाद यूजर का नाम भी लिख सकते हैं.

Advertisement

इसका फायदा यह होगा कि आप जिसके लिए कोई बात कह रहे हैं उसे टैग कर सकते हैं ताकि अगले यूजर को नोटिफिकेशन दिख जाए. इसका नुकसान ये होगा कि अगर आप ग्रुप चैट में हिस्सा नहीं ले रहे और बातचीत नहीं करना चाहते फिर भी आपको अगर किसी ने टैग किया तो नोटिफिकेशन आते रहेंगे.

दूसरी बात यह है कि अगर आपने परेशान होकर किसी चैट को म्यूट कर दिया है फिर भी आपको अगर किसी ने टैग किया तो आपको नोटिफिकेशन मिलेंगे.

अगर आप फेसबुक या ट्विटर यूज करते हैं तो मुमकिन है आप @ टैग फीचर से वाकिफ होंगे. इसके जरिए किसी भी यूजर को टैग करके उसका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कराया जा सकता है.

गौरतलब है कि हाल ही में व्हाट्सऐप ने कई नए फीचर्स दिए हैं. इनमें पीडीएफ शेयरिंग और बोल्ड/इटैलिक/अंडरलाइन जैसे मुख्य फीचर शामिल हैं. नए अपडेट के बाद व्हाट्सऐप चैट्स में GIF सपोर्ट भी मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement