Advertisement

फादर ऑफ इंटरनेट सर टिम बर्नर्स ली ने 20 दिसंबर 1990 को लाइव की थी वेबसाइट

दुनिया की पहली वेबसाइट 6 अगस्त 1991 को आम लोगों को लाइव किया गया था. आज से दो दिन पहले यानी 6 अगस्त 2016 को  WWW को 25 साल हो गए हैं.

यह NeXT कंप्यूटर है जिसे 1990 में टिम बर्नर्स ली ने पहली वेबसाइट बनाने के लिए यूज किया था. यह NeXT कंप्यूटर है जिसे 1990 में टिम बर्नर्स ली ने पहली वेबसाइट बनाने के लिए यूज किया था.
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

25 साल पहले यानी 6 अगस्त 1991 को लोगों ने दुनिया की पहली वेबसाइट देखी. वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की खोज करने वाले ब्रिटिश वैज्ञानिक सर टिम बर्नर्स ली ने 20 दिसंबर 1990 को NeXT कंप्यूटर पर दुनिया की पहली वेबसाइट लाइव की थी. गौरतलब है कि सर टिम बर्नर्स ली को ही फादर ऑफ इंटरनेट के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

इस वेबसाइट में उन्होंने सर्वर सेटअप का डिटेल दिया था इसके अलावा उन्होंने वेबसाइट पर शेयर किए गए डेटा को एक्सेस करने के तरीके भी बताए. यानी 6 अगस्त को WWW के लिए सिल्वर जुब्ली कहा जा सकता है. आज भी दुनिया की पहली वेबसाइट चल रही है और आप भी इस info.cern.ch अड्रेस के जरिए इसे ओपन कर सकते हैं.

यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च के लिए बनी थी पहली वेबसाइट
उन्होंने पहली वेबसाइट यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (CERN) के लिए बनाई थी जिसका एड्रेस Info.cern.chथा. इस वेबसाइट को ओपन करने पर आपको टिम बर्नर्स ली द्वारा डाली गई तमाम जानकारी मिलेगी जिनकी खोज उन्होंने खुद की थी. इस वेबसाइट को फ्रांस और स्विट्जरलैंड बॉडर पर बने CERN के कैंपस में बनाया गया था. WWW के जरिए दुनिया के सर्वर्स और वेबसाइट को जोड़ने का तरीका दिया जिसके बाद लगातार इसका यूज हो रहा है.

Advertisement

CERN के पास है असली सर्वर
दिलचस्प बात यह है कि आज भी CERN के पास वो ऑरिजनल सर्वर है जिसपर सबसे बर्नर्स ली ने सबसे पहली वेबसाइट होस्ट की थी. पहली वेबसाइट से लेकर आजतक वर्ल्ड वाइड वेब में काफी बदलाव आया है. रिसर्चर्स और वैज्ञानिक लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं पर टिम बर्नर्स ली का वर्ल्ड वाइड वेब के बिना आम लोग इंटरनेट यूज नहीं कर सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement