Advertisement

बंद हुई दुनिया की सबसे बड़ी टोरेंट सर्च इंजन वेबसाइट Torrentz.eu

दुनिया की सबसे बड़ी टोरेंट सर्च इंजन वेबसाइट Torrentz बंद हो गई है. 13 साल पुरानी इस वेबसाइट को खोलने पर सर्च इंजन के नीचे जो लिखा है उसे पढ़कर हैरान हो जाएंगे आप.

बंद हुई सबसे बड़ी टोरेंट सर्च वेबसाइट बंद हुई सबसे बड़ी टोरेंट सर्च वेबसाइट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी टोरेंट वेबसाइट किकऐस को बंद कर दिया गया है. अब दूसरी सबसे बड़ी टोरेंट सर्च वेबसाइट Torrentz.eu बंद होने जा रही है. दुनिया भर में इस मेटा सर्च इंज वेबसाइट के लाखों यूजर्स हैं.

हालांकि इस वेबसाइट के पास अपना टोरेंट नहीं होता था, बल्कि यह द पाइरेट बे जैसी दूसरे टोरेंट वेबसाइट्स की लिंक प्रोवाइड कराती थी. इस वेबसाइट को बंद करना का ऐलान किया गया है.

Advertisement

अब आप इस वेबसाइट को खोलेंगे तो सर्च इंजन के नीचे आपको यह लिखा हुआ मिलेगा, ' Torrentz एक फ्री, फास्ट और पावरफुल मेटा सर्च इंजन वेबसाइट थी, जिसमें दर्जनों सर्च इंजन के रिजल्ट्स दिखते थे'

13 साल पहले यानी 2003 में इस टोरेंट मेटा सर्च वेबसाइट की शुरुआत हुई थी. यह कई सालों से लगातार टोरेंट डाउनलोडर्स के लिए फेवरेट वेबसाइट थी. इसे टोरेंट का गूगल सर्च कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.

हर दिन इस वेबसाइट पर लाखों लोग आते थे. अभी से कुछ घंटे पहले बिना वार्निंग जारी किए इस वेबसाइट के सर्च इंजन ने काम करना बंद कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement