Advertisement

4 सेकेंड भी नहीं चली 45 हजार के टीवी को 4 रुपये में बेचने वाली सेल

Xiaomi ने भारत में आज अपने एनिवर्सरी सेल की शुरुआत की. इस दौरान सबसे बड़ी डील के रूप में 4 रुपये वाली सेल ने सबक ध्यान खींचा. कंपनी ने चौथी सालगिरह के मौके पर टीवी और स्मार्टफोन्स जैसे चुनिंदा प्रोडक्ट्स को 4 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया था. लेकिन फ्लैश सेल में सस्ता टीवी और स्मार्टफोन खरीदने की राह देख रहे ग्राहकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. ये फ्लैश सेल शुरू होते ही एक झटके में खत्म हो गया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

Xiaomi ने भारत में आज अपने एनिवर्सरी सेल की शुरुआत की. इस दौरान सबसे बड़ी डील के रूप में 4 रुपये वाली सेल ने सबका ध्यान खींचा. कंपनी ने चौथी सालगिरह के मौके पर टीवी और स्मार्टफोन्स जैसे चुनिंदा प्रोडक्ट्स को 4 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया था. लेकिन फ्लैश सेल में सस्ता टीवी और स्मार्टफोन खरीदने की राह देख रहे ग्राहकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. ये फ्लैश सेल शुरू होते ही एक झटके में खत्म हो गया.

Advertisement

सेल में टीवी लेने की कोशिश कर रहे लोगों का कहना है कि ये सेल लगभग 4 सेकेंड के भीतर ही खत्म हो गई. बोलचाल की भाषा में कहें तो पलक झपकते ही सेल में मौजूद सारे यूनिट्स आउट ऑफ स्टॉक हो गए. हालांकि आपको बता दें ये सेल अगले दो दिनों तक चलेगी और दोनों ही दिन शाम 4 बजे फिर से 4 रुपये वाली सेल आयोजित की जाएगी. यानी ग्राहक 11 और 12 जुलाई को फिर से कोशिश कर सकते हैं.

आज हुई सेल में ग्राहकों के लिए Mi LED Smart TV 4 (55-इंच) (कीमत- 44,999 रुपये), Redmi Y2, Redmi Note 5 Pro और Mi Band 2 को रखा गया था. कल होने वाली सेल में Redmi Note 5 pro और Redmi Y2 जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स सेल में 4 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

सेल के दौरान इंस्टैंट डिस्काउंट्स और कैशबैक के लिए Xiaomi ने SBI, Paytm और MobiKwik के साथ साझेदारी भी की है. सेल के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से कम से कम 7,500 रुपये की खरीदारी पर ग्राहकों को 500 रुपये का फ्लैट का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी तरह Paytm से कम से कम 8,999 रुपये की शॉपिंग पर फ्लैट 500 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को मिलेगा. इसी तरह MobiKwik से खरीदारी पर 25 प्रतिशत तक सुपरकैश ग्राहकों को दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement