Advertisement

अब Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया स्पेशल 'चश्मा', कीमत 899 रुपये, जानें क्यों है खास

शाओमी ने भारत में अपने लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए मी पोलराइज्ड स्क्वायर सनग्लासेस को लॉन्च किया है. जानें इसकी खास बातें.  

Mi Polarised Square Sunglasses Mi Polarised Square Sunglasses
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

Xiaomi ने भारत में Mi Polarised Square सनग्लासेस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 899 रुपये रखी है. मी पोलराइज्ड स्क्वायर सनग्लासेस की बिक्री भारत में पहले ही शुरू कर दी गई है. इस सनग्लास को दो कलर वेरिएंट- ब्लू और ग्रे में पेश किया गया है. मी सनग्लासेस में पोलराइज्ड लेंस दिया गया है और शाओमी का दावा है कि इससे यूजर्स को काफी अच्छी विजुअल क्लैरिटी मिलेगी. Mi Polarised Square Sunglasses में ढेरों फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

- मी पोलराइज्ड स्क्वायर सनग्लासेस को TAC पोलराइज्ड लेंस के साथ पेश किया गया है. जो वास्तव में O6 लेयर्ड लेंस टेक्नोलॉजी है. ये टेक्नोलॉजी ग्लेयर, पोलराइज्ड लाइट और हार्मफुल UV रेज को आंखों तक पहुंचने से रोकता है.

- इसके अलावा पोलराइज्ड लेंस कॉन्ट्रास्ट को एन्हांस करता है, विजुअल क्लैरिटी को बढ़ाता है और आई स्ट्रेन को रिड्यूस करता है.

- शाओमी ने दावा किया है कि मी पोलराइज्ड स्क्वायर सनग्लासेस स्क्रैच रेसिस्टेंट भी हैं.

- इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि सनग्लासेस में फ्लेक्सिबल TR90 फ्रेम्स दिए गए हैं. शाओमी ने जानकारी दी है कि ये ग्लासेस ड्यूरेबल, लाइटवेट और फ्लेक्सिबल हैं.

- अच्छी बात ये है कि Mi Sunglasses यूनिसेक्स हैं.

- इसके साथ ग्राहकों को 6 महीने की वारंटी भी मिलेगी.

- इच्छुक ग्राहक इसे शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement