Advertisement

Xiaomi ने भारत में 14 महीने में 20 लाख Mi LED स्मार्ट टीवी बेचे

Xiaomi ने भारत में स्मार्ट टीवी सेग्मेंट में अच्छी पकड़ बना ली है. कंपनी ने दावा किया है कि सिर्फ 14 महीने में 20 लाख टीवी बेच दिए गए हैं.

Mi TV Mi TV
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

चीनी टेक कंपनी शाओमी के स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर हैं. लेकिन इसके अलावा कंपनी ने टीवी लॉन्च की और इस मामले में भी शाओमी ने अच्छा बिजनेस किया है. टीवी इंडस्ट्री में शाओमी के आने के कुछ समय के बाद भारत में कुछ कंपनियों ने अपनी टीवी के कीमत को रिवाइज भी किया है.

बहरहाल ताजा खबर ये है कि Xiaomi ने दावा किया है कि 14 महीने में 20 लाख Mi LED  TV बेच दी गई हैं. कंपनी ने कहा है कि ये एक माइलस्टोन की तरह है जिसे कंपनी ने 14 महीने में पूरा किया है. लॉन्च के बाद से ही भारत में कंपनी को टीवी मार्केट में सफलता मिली है.  

Advertisement

शाओनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि कंपनी की फिलॉस्फी इनोवेशन फॉर एवरीवन है और इसके लिए Mi Fans के लिए बेस्ट और इनोवेटिव टेक्नॉलजी और ऑफर्स तैयार किए जाते हैं. मार्केट रिसर्च कंपनी IDC Smart Home Device Tracker रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी भारत में लगातार तीन तिमाही ( 2018 की दूसरी, तीसरी और चौथी तिमाही) से नंबर 1 स्मार्ट टीवी ब्रांड है.

भारत में फिलहाल शाओमी 8 अलग अलग Mi TV के मॉडल्स बेचती है.

Mi TV 4A 32 इंच – कीमत 12,499 रुपये

Mi TV 4A Pro 43 इंच – कीमत 21,999 रुपये

Mi TV 4A Pro 32 इंच – कीमत 12,999 रुपये

Mi TV 4A Pro 55 इंच – कीमत 39,999 रुपये

Mi TV 4 Pro 55 इंच – कीमत 44,999 रुपये

Mi TV 4A Pro 49 इंच – कीमत 29,990 रुपये

Advertisement

Mi TV 4A 43 इंच – कीमत 22,999 रुपये

Mi TV 4C Pro 32 इंच कीमत – 12,999 रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement