Advertisement

Xiaomi ने भारत में 6 महीने में 5 लाख से ज्यादा TV मॉडलों की बिक्री की

Mi TV 4A 43-इंच मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और 32-इंच मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है.

Mi TV Mi TV
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

Xiaomi ने जानकारी दी है कि उसने छह महीने में Mi TVs के 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है.  Xiaomi ने तीन Mi TV मॉडलों को भारत में लॉन्च किया था और पांच लाख TV मॉडलों को mi.com, Flipkart.com और Mi Homes के जरिए बेचा गया है. इसमें Mi LED TV 4, Mi LED TV 4A 32-इंच और Mi LED TV 4A 43-इंच शामिल हैं.

Advertisement

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि हमारे लिए काफी बड़ी उपलब्धि है. हाल ही में शाओमी ने जानकारी दी थी कि Mi LED TVs फ्लिपकार्ट पर 100,000 रेटिंग के साथ सबसे ज्यादा रेट की जाने वाली टीवी बन गई है.

Xiaomi 43-इंच Mi TV 4A के स्पेसिफिकेशन

43-इंच मॉडल में 178 डिग्री व्यू एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल-HD (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम और Mali-T450 GPU के साथ क्वॉड-कोर Amlogic प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से 43-इंच मॉडल में Wi-Fi, तीन HDMI (वन ARC) पोर्ट्स, तीन USB 2.0 पोर्ट्स, एक Ethernet पोर्ट, एक AV कम्पोनेंट पोर्ट, एक S/PDIF ऑडियो पोर्ट, एक एंटीना पोर्ट इसके अलावा 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट भी दिया गया है. इस टीवी के लिए ऑडियो को बेहतर किया गया है. साथ ही ये मॉडल 11 बटन वाले Mi रिमोट के साथ आएगा, जिससे सेट टॉप बॉक्स को कंट्रोल किया जा सकेगा. इसमें वॉयस कंट्रोल फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

Advertisement

Xiaomi 32-इंच Mi TV 4A स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 178 डिग्री व्यू एंगल और 60Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ HD (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ क्वॉड-कोर Amlogic प्रोसेसर दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, तीन HDMI (एक ARC भी) पोर्ट्स, दो USB 2.0 पोर्ट, एक Ethernet पोर्ट, एक AV कम्पोनेंट पोर्ट और एक एंटीना पोर्ट मौजूद है.

ये 32-इंच मॉडल DTS-HD को सपोर्ट करता है और इसमें दो 10W स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 11 बटन Mi रिमोट भी दिया गया है. इसमें भी वॉयस कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement