Advertisement

16 मार्च को भारत में नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगा Xiaomi, जानें क्या हो सकता है?

Xiaomi इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने ट्विटर कर ये जानकारी दी है कि 16 मार्च को एक नया प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Credit- Twitter/ Xioami India Credit- Twitter/ Xioami India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

Xiaomi इंडिया ने भारत में एक नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी किया है. इस प्रोडक्ट को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये वायरलेस चार्जर या एक वायरलेस चार्जिंग पावर बैंक होगा. कंपनी की तरफ से ट्वीटर पर एक शॉर्ट वीडियो और #कटदकॉर्ड के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया है और यहां रिलीज डेट 16 मार्च को बताया गया है. वीडियो में प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन पोस्ट को देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये वायरलेस चार्जर या वायरलेस चार्जिंग वाला पावर बैंक हो सकता है.

Advertisement

शाओमी इंडिया चीफ ने मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर #CutTheCord के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. यहां उन्होंने लिखा है कि 16 मार्च को एक नया प्रोडक्ट सामने आने जा रहा है. साथ ही इस पोस्ट में एक शॉर्ट वीडियो भी जारी किया गया है. इस वीडियो में एक चार्जिंग सिंबल दिखाई दे रहा है, जो पहले जलता है और इसके अलग-बगल सर्किल में डॉट्स अरेंज हो जाते हैं. ऐसे में ये वीडियो किसी चार्जिंग रिलेटेड प्रोडक्ट की तरफ ईशारा कर रहा है. ज्यादा संभावना ये है कि ये वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाला पावर बैंक या एक वायरलेस चार्जर हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Redmi Note 9 Pro VS Realme 6: यहां समझें दोनों में अंतर

Xiaomi ने इससे पहले 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले एक फास्ट वायरलेस चार्जर का टीजर जारी किया था. वाइस प्रेसिडेंट Chang Cheng ने वीबो पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक मॉडीफाइड Mi 10 Pro को एक वायरलेस चार्जर पर प्लेस किया गया था और यहां बैकग्राउंड में एक टाइमर चल रहा था. इस वायरलेस चार्जर ने फोन को 40 मिनट में ही 100 प्रतिशत तक चार्ज कर लिया था. हालांकि, इस मॉडल को भारत में उपलब्ध कराए जाने की संभावना कम ही है.

Advertisement

चीनी कंपनी ने इससे पहले Mi वायरलेस पावर बैंक 10,000mAh फास्ट वायरलेस चार्जर और एक Mi वायरलेस चार्जिंग पैड को लॉन्च किया था. वायरलेस पावर बैंक के एक साइड में वैसा ही चार्जिंग लोगो था, जैसा टीजर वीडियो में दिखाई दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement