Advertisement

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi LED Smart Bulb, ये है खासियत

Xiaomi Mi LED Smart Bulb भारत में लॉन्च हो चुका है. इस ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं. गूगल होम और ऐमेजॉन ऐलेक्सा से कनेक्ट करके भी इसे यूज किया जा सकता है.

Mi LED Smart Bulb Mi LED Smart Bulb
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने आज भारत में एक इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट में कंपनी ने तीन प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. Redmi Y3, Redmi 7 और Mi LED स्मार्ट बल्ब. यह स्मार्ट बल्ब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डिवाइस को सपोर्ट करता है. कंपनी के मुताबिक इस बल्ब को ऐमेजॉन ऐलेक्सा वॉयस ऐसिस्टेंट से ऑपरेट किया जा सकता है.

MI LED स्मार्ट बल्ब को गूगल होम से भी कनेक्ट कर सकते हैं क्योंकि इसमें Google Assistant का भी सपोर्ट है. शाओमी के मुताबिक Mi LED Smart Bulb 16 मिलियन कलर्स सपोर्ट करता है. इस स्मार्ट बल्ब को Mi Home App से कंट्रोल कर सकते हैं. कंपनी ने भारत में इंटरनेट ऑफ थिंग्गस (IoT) डिवाइस लॉन्च की शुरुआत कर दी है. चीन में शाओमी काफी समय से IoT डिवाइस बेचती है और अब भारत का रूख किया गया है.

Advertisement

लॉन्च इवेंट के दौरान Xiaomi ने दावा किया है कि Mi LED Smart Bulb का लाइफ स्पैम 11 साल तक का है. कंपनी के मुताबिक इसे यूज करने के लिए कोई ब्रिज हब का यूज नहीं करना होगा. हालांकि कंपनी ने लॉन्च के दौरान इस स्मार्ट बल्ब की कीमत का ऐलान नहीं किया है.

Mi LED स्मार्ट बल्ब 26 अप्रैल से शाओमी की वेबसाइट Mi.com पर क्राउडफंडिंग के जरिए मिलेगा. जाहिर है उसी दिन से आपको इस स्मार्ट बल्ब की कीमत का भी अंदाजा हो जाएगा.

यूरोप में Mi LED Smart Bulb की कीमत 20 डॉलर ( लगभग 1396 रुपये) से शुरू है. यानी भारत में यह स्मार्ट बल्ब 1,500 रुपये के अंदर ही बेचा जा सकता है. यह बल्ब यूज करना लोगों के लिए आसान होगा. इसके लिए Mi Home App डाउनलोड करना होगा. इससे कनेक्ट करके ऑफ ऑन, कलर चेंज, ब्राइटनेस और अलग अलग मोड पर इस स्मार्ट बल्ब को आप सेट कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement