Advertisement

अब चीन में मिल रहे Xiaomi के प्रोडक्ट्स भी खरीद सकेंगे

Xiaomi का ShareSave ऐप भारतीय यूजर्स के लिए आ गया है और अब यहां से ही सिर्फ चीन में मिलने वाले प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

चीनी टेक कंपनी शाओमी भारत में फिलहाल स्मार्टफोन और टीवी पर फोकस्ड है. दूसरे प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं, लेकिन ये लिमिटेड हैं. चीन में ये कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि कई तरह के प्रोडक्ट्स सेल करती है. अब आप भारत से ये प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने ShareSave ऐप भारत में लॉन्च कर दिया है.

ShareSave शाओमी का क्रॉस बॉर्डर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है. इसे अब आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप चीन के बाहर के यूजर्स के लिए कॉस्ट इफेक्टिव तरीक से वैसे प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका देता है जो सिर्फ चीन में ही मिलते हैं. अब ये ऐप भारतीय कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले से समय में दूसरे मार्केट में भी इसे लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

इस ऐप में तीन परचेज़ मोड हैं. पहला पेयर अप है जिसके तहत आप अपने किसी फ्रेंड के साथ शॉपिंग कर सकते हैं और ऐसे दोनों को डिस्काउंट मिलेगा. दूसरा मोड – ड्रॉप है. इसके तहत 100 फीसदी तक प्राइस ड्रॉप होने पर शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए फ्रेंड्स एंड फमिली को भी ग्रुप ज्वाइन करना होगा. तीसरा मोड – किकस्टार्ट है. ये उन प्रोडक्ट्स के लिए जो क्राउड फंडिंग करके प्रोडक्ट्स बनाते हैं आप यहां डोनेट कर सकते हैं और ऐसा करके आपको रिवॉर्ड भी मिलेगा.

शाओमी ने कहा है, ‘शाओमी पावर ऑफ कम्यूनिकेशन और मी फैंस पर भरोसा करती है और शेयर सेव ऐप इसका बेहतरीन नमूना है. ShareSave Mi Fans को कनेक्ट होने की एक जगह है जहां वो युनीक शॉपिंग एक्सपीरिएंस शेयर कर सकते हैं. यह मुख्य मेटेरियल्स क लिए हमारा टेस्टिंग ग्राउंड जैसा भी है. इससे शाओमी अलग अलग प्रोडक्ट टाइप्स के डिमांड के हिसाब से लोगों की जरूरत समझती है’

Advertisement
ShareSave के जरिए आप मोबाइल ऐक्सेसरीज, स्मार्ट हार्डवेयरऔर लाइफस्टाइल प्रोडेक्ट्स खरीद सकते हैं. इससे पहले ये भारतीय मार्केट में नहीं मिलते थे. फिलहाल ये ऐप ऐप आईफोन के लिए नहीं है, क्योंकि iOS ऐप स्टोर में इसकी उपलब्धता नहीं है.

हालांकि इस ऐप में Mi 8, Redmi Note 7 जैसे प्रोडक्ट्स नहीं हैं जो फिलहाल सिर्फ चीन में ही मिल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement